रिटायरमेंट के बाद अब Shikhar Dhawan ने छोड़ा हिन्दुस्तान, इस देश के लिए क्रिकेट खेलने का किया ऐलान, VIDEO वायरल
By Rubin Ahmad
Published - 14 Nov 2024, 05:59 AM

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था. टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर धवन ने इस साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन, शिखर संन्यास लेने के बाद लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब उन्होंने भारत छोड़ इस देश के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी उन्होंने जारी किया है...
Shikhar Dhawan ने इस विदेशी टीम का थामा हाथ
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारतीय टीम के सबसे प्रतिभा खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने अपने धाकड़ बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई है. उन्हें फैंस 22 गज की पट्टी पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. फैंस ने भी अपने चाहने वाले और समर्थकों ध्यान रखते हुए दोबारा क्रिकेट में उतरे का फैसला किया है. शिखर धवन नेपाल में खेली जाने वाली नेपाल प्रीमियर लीग (NPL 2024) में भी शिरकत करने वाले हैं. उन्हें कर्णाली याक्स की टीम में खेलते हुए देखा जाएगा.
धवन ने वीडियो शेयर कर दिया खास मैसेज
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके मजेदार और कॉमेंडी वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन, इस बार उन्होंने अपने फैंस को जानकारी दी है कि वह नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) में हिस्सा लेने जा रहे हैं. फैंस उनकी तूफानी बैटिंग का लुफ्त फिर से उठा सकते हैं. धवन ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि,
नमस्ते नेपाल, मैं आ रहा हूं नेपाल प्रीमियर लीग खेलने के लिए. मैं कर्णाली याक्स के लिए खेलूंगा, मैं नेपाल और वहां के लोगों से रूबरू होने के लिए आ रहा हूं. तो तैयार हो जाइए क्रिकेट के नए रोमांच के लिए."
नेपाल प्रीमियर लीग में कई बड़े खिलाड़ी आएंगे नजर
नेपाल प्रीमियर लीग नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) का दूसरा सीजन काफी रोमांचक होने वाला है. इस बार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी भी मैदान पर उतरने वाले हैं. उनके अलावा जेम्स नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे. फैंस को इस बार भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा.
Tagged:
team india shikhar dhawan Shikhar Dhawan Retirement