भुवनेश्वर कुमार ने कर लिया संन्यास लेने का फैसला, इस वजह से नहीं पहनना चाहते भारत की जर्सी
Published - 14 Nov 2024, 07:27 AM

Table of Contents
Bhuvneshwar Kumar: स्विंग कुमार के नाम से मशहूर मेरठ के भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है. उन्होंने अपनी गेंद को स्विंग कराकर कई खतरनाक बल्लेबाजों को परेशान किया है. लेकिन अब आलम यह है कि भुवी पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उनका चयन नहीं हुआ है. ऐसे में अब इन सब बातों के चलते भुवी जल्द ही अपने करियर को संन्यास का मोड़ देने के बारे में फैसला कर फैंस को चौंका सकते है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं...
Bhuvneshwar Kumar जल्द ही संन्यास लेंगे
दरअसल भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लगभग हर फॉर्मेट से टीम इंडिया के लिए नजरअंदाज किया गया है. लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके पिछले प्रदर्शन के चलते वापसी की संभावना है. अगर वह आईपीएल सीजन में अच्छा खेलते हैं तो उनकी वापसी मुमकिन है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीदे लगभग खत्म हो चुकी है.
इसकी वजह यह है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के पास पहले से ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे तीन होनहार गेंदबाज मौजूद हैं. उनके अलावा आकाश दीप भी एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर जगह बना चुके है।
पिछले 6 साल से टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला
इन चार गेंदबाजों की वजह से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन है. टेस्ट में उनकी वापसी इसलिए भी नामुमकिन है क्योंकि उन्हें 2018 के बाद से इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है.आपको बता दें कि आखिरी मैच 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. यानी बीते 6 साल से उन्हें इस प्रारूप में सेलेक्टर्स नजरअंदाज रहे हैं.
उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है. ऐसे में रिटायरमेंट ही उनके पास एकमात्र विकल्प नजर आ रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में इंडियन क्रिकेटर की जगह अब सिर्फ क्रिकेटर लिखा है. उनके इस कदम उठाने के बाद से ही कयासों का सिलसिला शुरू हो गया था कि वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर फैंस को रूला सकते हैं.
भुवी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
अगर टेस्ट क्रिकेट में भुवी (Bhuvneshwar Kumar) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 21 मैच खेले हैं और उनमें 63 विकेट लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 26.09 की औसत से गेंदबाजी की है। वहीं उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी उनकी 82 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. वनडे और टी20 में भुवी ने क्रमशः 141 विकेट और 90 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़िए : दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान को लेकर हुआ खुलासा, 4 साल बाद दोबारा इस भारतीय खिलाड़ी पर दिखाया भरोसा
Tagged:
team india bhuvneshwar kumar