ब्रेकिंग: पर्थ टेस्ट से शुभमन गिल को BCCI ने इस वजह से किया बाहर, हुआ ऑफिशियल ऐलान, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

वाका में हुए अभ्यास मुकाबले के दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथ में चोट आ गई, जिसके वजह से अब वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। इसके बाद से ही टीम इंडिया उनका रिप्लेसमेंट तलाश रही है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill (2)

आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। वाका में हुए अभ्यास मुकाबले के दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथ में चोट आ गई, जिसके वजह से अब वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की कमी पूरी करने के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को एंट्री देने का फैसला किया है। 

शुभमन गिल हुए टीम से बाहर 

shubman gill test

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने वाका में इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला, जिसके दूसरे दिन ही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) खुद को चोटिल कर बैठे। फिल्डिंग करते समय गेंद उनके हाथ में लग गई, जिसकी वजह से उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। इसलिए अब उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा।

अमूमन, अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में लगभग 14 दिन लगते हैं। इसके बाद खिलाड़ियों को नियमित नेट प्रैक्टिस करनी होती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है शुभमन गिल कि छह दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। 

इन खिलाड़ियों के लिए खुले टीम के दरवाजे 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन खबरें है कि भारतीय चयनकर्ता IND A vs AUS A अनऑफिशियल टेस्ट मैच सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए दो बल्लेबाजों को टीम में एंट्री दे सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई पहले टेस्ट के लिए देवदत्त पडिक्कल या साई सुदर्शन को ऑस्ट्रेलिया में रुकने के लिए कह सकता है। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के बाद आस्ट्रेलिया में भी उनका बल्ला गरजा। AUS A के खिलाफ खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उन्होंने तूफ़ानी शतकीय पारी खेल सभी को प्रभावित किया था। 

भारतीय टीम के लिए बड़ी मुश्किलें 

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने निजी कारणों के चलते पहले और दूसरे टेस्ट मैच से अपना नाम वापिस ले लिया है। ऐसे में उम्मीद थी कि उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। हालांकि, अब उनकी इंजरी ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है और अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी। 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका की फिसड्डी टीम से डरा BCCI, टी20 सीरीज के लिए मजबूत 15 सदस्यीय Team India घोषित! सूर्या-बुमराह-हार्दिक सबको किया शामिल

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI दौरे के लिए 15 सदस्यीय नई-नवेली Team India का चयन! शुभमन गिल कप्तान, ये 7 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेशी दौरा

shubman gill Sai Sudarshan devdutt padikkal border gavaskar trohpy ind vs aus