श्रीलंका की फिसड्डी टीम से डरा BCCI, टी20 सीरीज के लिए मजबूत 15 सदस्यीय Team India घोषित! सूर्या-बुमराह-हार्दिक सबको किया शामिल
Published - 16 Nov 2024, 12:21 PM

Team India: साउथ अफ्रीका के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों टी20 सीरीज की मेजबानी करनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की पूरी कोशिश होगी न्यूजीलैंड से अपने घर में मिली हार के श्रीलंका के खिलाफ ऐसी गलती को दोबारा ना दोहराया जाए. क्योंकि, क्लीन स्वीप के बाद हेड कोच गौतम गंभीर काफी किरकिरी हुई थी. वहीं चयनकर्ताओं श्रींलका के खिलाफ एक मजूबत टीम को मैदान में उतार सकते हैं. जिसमें सूर्या-बुमराह-हार्दिक समेत इन स्टार खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है...
Team India श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी 3 टी20 मैच
फ्यूचर टूर प्लान (PTP) के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका क्रिकेट टीम को साल 2026 में भारत के दौरे पर आना है. जहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत अगस्त में होगी. जिसका शेड्यूल जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच फैंस को मजेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.
बुमराह-हार्दिक समेत BCCI सीनियर खिलाड़ियों को सकता है शामिल
टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ी BGT की तैयारियों में जुटे हुए हैं. यही वजह कि हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और यशस्वी जायवाल, हार्दिक पांड्या जैसे तमाम बड़े खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों टी20 सीरीज में नहीं उतर सके.
लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत को किसी बड़ी टीम के साथ क्रिकेट नहीं खेलना है. ऐसे में इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह, स्टार ऑल हार्दिक पांड्या को खेलते हुए देखा जा सकता है जिससे टीम इंडिया को मजबूती नजर आएंगी.
इन प्लेयर्स की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में होम सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा जा सकता है. जिसमें रियान पराग की वापसी हो सकती है. हालांकि, जिम्बाब्वे और बाग्लादेश के खिलाफ चांस मिलने पर बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. मगर, चयनकर्ता वापसी का चांस देना चाहेंगे.
इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत, शिवम् दुबे को भी बल्ले से कहर बरपाते हुए देखा जा सकता है. वहीं गेंदबाजी में रफ्तार के सौदागर मयंक यादव और हर्षित राणा को भी चांस मिल सकता है. दोनों गेंदबाजों ने अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुृभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, शिवम् दुबे, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक, मयंक यादव और कुलदीप यादव
यह भी पढ़े: टी20 में शतक पर शतक ठोक कर भी संजू सैमसन नहीं बचा पाएंगे अपना करियर, जय शाह इस खिलाड़ी की करा रहे वापसी!
Tagged:
bcci IND vs SL