पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, गौतम गंभीर ने इन 2 छुपे रुस्तम को दिया मौका

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए पर्थ टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन तैयार करना मुश्किल हो गया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir (1)

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए पर्थ टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन तैयार करना मुश्किल हो गया है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन अब टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि पहले मैच में भारत की सलामी जोड़ी कौन सी होगी? ऐसे में आइए जानते हैं कि पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

ओपनिंग के लिए आए सकते हैं ये खिलाड़ी 

पर्थ टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए सबसे बड़ी चुनौती सलामी जोड़ी का चयन करना होगा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्हें पूरी सीजन बेंच गर्म करना पड़ा था। ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनका साथ देने के लिए मैदान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के खराब प्रदर्शन के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे। 

रेड्डी और जुरेल हो सकते हैं सप्राइज़ 

मिडिल ऑर्डर में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और ऋषभ पंत को जगह दे सकते हैं। इन चारों ही खिलाड़ियों पर दर्शकों की खास नजर रहेगी। खूंखार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में करीब एक साल से खामोश है। जुलाई 2023 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक जड़ा था। इसलिए अब ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफ़ानी शतकीय पारी खेलने वाले सरफराज खान का यह पहला विदेशी दौरा है। वह अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस के दिलों में छाप छोड़ना चाहेंगे। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की फ़ॉर्म को आगे बढ़ाते हुए ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी धमाल मचाने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेली गई अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल प्रभावशाली रहे थे। अब कंगारू टीम के खिलाफ वह अपने बल्ले का दम साबित करना चाहेंगे। 

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मौका देंगे Gautam Gambhir 

अंत में बात की जाए गेंदबाजी विभाग की तो इसमें स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा का चयन हो सकता है। इसके अलावा उनके कंधे पर निचले क्रम में बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी होगी। तेज गेंदबाजी के लिए प्लेइंग इलेवन में नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज को मौका दिए जाने की संभावना है। बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व भी करेंगे। 

पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।  

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साल 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 खतरनाक टीमों से 9 टेस्ट 12 ODI और 18 टी20 खेलेगा भारत

यह भी पढ़ें: सरफराज-रोहित-राहुल बाहर, शमी की सरप्राइज एंट्री, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदली 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स

ajinkya rahane cheteshwar pujara shreyas iyer Gautam Gambhir