IPL 2025 में Punjab Kings इस प्लेयर को बना सकती हैं कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीमों ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया. बता दें रिटेन किए गए 2 खिलाड़ियों में प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह का नाम शामिल है. जिन पर प्रीति जिंटा ने 18वें सजन से पहले 9.4 करोड़ रूपये निवेश कि है.
विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) पंजाब के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में एक हैं. जिन्होंने पिछले साल अपनी धमाकेदार बैटिंग को टीम मैच जीताकर प्रीति जिंटा का दिल जीत लिया था. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले शशांक सिंह ने ऐसा बयान दें दिया है कि जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब की टीम उन्हें IPL 2025 में कप्तान बना सकती है.
शशांक सिंह ने कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
शशांक सिंह (Shashank Singh) आईपीएल में सबसे पहले सुर्खियों में जब आए थे. तब उन्हें प्रीति जिंटा ने मिनी ऑक्शन 2023 में गलती से खरीद लिया था. उन्हें नहीं खरीदने की गुहार भी लगाई थी. लेकिन नियम के मुताबित प्लेयर सोल्डआउट होने के बाद रिटेन नहीं किया जा सकता.
मगर, प्रीति जिंटा की यह गलती पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम के लिए फायदेमंद साबित हुई. शशांक ने धमाकेदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. वहीं अब रिटेन किए जाने के बाद शशांक सिंह (Shashank Singh) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि,
''मैं डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में पांच साल से कप्तानी कर रहा हूं और अभी तक इस रोल में अच्छा करता आया हूं. अगर पंजाब किंग्स का मैनेजमेंट चाहता है कि मैं कप्तान बनूं तो मैं दोनों हाथों से इस अवसर को स्वीकार करूंगा.''
रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी का जताया था आभार
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह (Shashank Singh ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 354 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.65 रहा. वहीं जब फ्रेंचाइजी ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन किया तो शशांक ने अपनी खुशी व्यक्त की और फ्रेंचाइजी का आभार भी जताया. वहीं उनके बयान से इस बात की संभावना जताई जा रही है कि उन्हें मालकिन प्रीति जिंटा कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती हैं.