IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की नई नवेली टीम का ऐलान, रोहित-विराट-अश्विन बाहर, ये 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Published - 17 Nov 2024, 08:49 AM

IND vs ENG (2)

IND vs ENG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 शुरू होने वाली है। 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि पांचवें और आखिरी मैच का आयोजन 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे जून-अगस्त में टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें उसका सामना इंग्लैंड से होगा। इसके लिए रोहित शर्मा विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को रेस्ट दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि इसके लिए भारत की संभावित टीम क्या हो सकती है?

रोहित-विराट का कटेगा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पत्ता!

टेस्ट से Rohit Sharma छोड़ सकते हैं कप्तानी !

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेलेगी। पहले मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड को दी गई है। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भरत्तीय चयनकर्ता विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को रेस्ट दे सकते हैं। टीम प्रबंधन उन्हें बाहर कर युवा खिलाड़ियों को आजमा सकता है। इसके चलते पांच क्रिकेटर्स को डेब्यू का मौका दिए जाने की संभावना है।

इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका!

भारतीय चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकते हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में धूम मचाई है। साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड, मयंक यादव, तनुष कोटियान और सौरभ कुमार इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ डेब्यू कर सकती हैं। हाल ही में इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी के दिलों में छाप छोड़ी है।

मोहम्मद सिराज की जगह मयंक यादव को मौका मिल सकता है। तनुष कोटियान को रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शमिल किया जा सकता है। रोहित शर्मा की जगह साई सुदर्शन ले सकते हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एक मैच में 213 रन की पारी खेल धमाल मचाया।

इस धुरंधर के हाथों सौंपी जा सकती है कमान

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की कमान सौंपी जा सकती है। टेस्ट में वह पहले भी इस भूमिका में नजर आ चुके हैं। हालांकि, इस दौरान भारत के हाथों हार लगी। लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें कप्तान नियुक्त करके एक और मौका देना चाहेगा। ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिलेगी, जबकि ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), तनुष कोटियान, रवींद्र जडेजा, मयंक यादव, आकाश दीप, सौरभ कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-XI बनाने के पड़े लाले, अचानक भारत से ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए पुजारा समेत ये 3 रणजी के शेर

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे क्या केन्या से भी खेलने लायक नहीं है ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जय शाह ने दे दी बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Ind vs Eng ravindra jadeja jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.