न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI भी खेलेगा भारत, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, हार्दिक कप्तान-गिल उपकप्तान

Team India: साल 2026 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
India will also play 3 ODIs against New Zealand these 15 Indian players will participate Hardik captain-Gill vice-captain

Team India: टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम ने पहली बार भारत को किसी टेस्ट सीरीज में क्लीव स्वीप किया। इसके बाद अब दोनों टीमों की भिड़ंत एक बार आज से करीब 2 साल बाद भारतीय सरजमीं पर देखने को मिलेगी जहां भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को टेस्ट में ही नही बल्कि 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी धूल चटाने का मौका होगा। चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज में भारत किस स्क्वाड के साथ मैदान पर उतर सकता है। 

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद रोहित-विराट-अश्विन-जडेजा नहीं, बल्कि ये 3 दिग्गज लेंगे संन्यास, जय शाह ने किया कंफर्म

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

ind vs nz

रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके पास भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सामने भारत के नए वनडे कप्तान की नियुक्ति करने की चुनौती होगी।

हालांकि इसके लिए बोर्ड हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नाम पर मुहर लगा सकती है। टीम इंडिया 2026 में जब कीवी टीम की अपनी घर में मेजबानी करेगी तो उसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान तो शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया जा सकता है। 

स्क्वाड में ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं शामिल 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत को अगले ही साल वर्ल्ड कप खेलना है। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) की नजर अपने कोर स्क्वाड को मजबूत करने पर होगी। इसके लिए इस वनडे सीरीज में वही खिलाड़ी चुने जाएंगे जो अगले साल वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ियों के संन्यास की पूरी संभावना है।

हार्दिक पांड्या के साथ नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है। जबकि ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। ऋषभ पंत को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी के कंधों पर सौंपी जा सकती है जबकि स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव के साथ रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। 

वनडे में भारत और न्यूजीलैंड के आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) वनडे फॉर्मेट में 118 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 60 तो न्यूजीलैंड ने 50 बार बाजी मारी है। जबकि 7 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला है। भारतीय टीम (Team India) ने घर पर कीवी टीम की मेजबानी करते हुए 30 वनडे मैचों में जीत हासिल की है। जबकि इस मामले में भी मेहमान टीम पीछे हैं।

यह भी पढ़ेंः दीपक चाहर ने भरी जवानी में किया संन्यास का फैसला, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ करेंगे ये काम

IND vs NZ team india shubman gill hardik pandya