Sanju Samson: 18 जनवरी 2025 को जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर रहे थे तो उसमें संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद बीसीसीआई चयन समिति को जमकर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा, लेकिन अब संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली है। उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 31 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा और धुआंधार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 211 रन की आतिशी पारी खेल डाली।
संजू ने खेली विस्फोटक पारी/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/VPEGqUoy9RvAui6K3D5h.png)
टी20आई फॉर्मेट में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) की यह जबरदस्त पारी 12 अक्तूबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिला था। केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संजू ने गोवा के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए सिर्फ 129 गेंदों पर नाबाद 212 रन की शानदार पारी खेली थी। इस विकेटकीपर बल्लेबाज की 212 रन की पारी में 21 चौके और 10 लंबे सिक्स शामिल थे, जिसके दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने स्कोर बोर्ड पर 377 रन का स्कोर टांग दिया था।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/b4c82a4c-ddc.png)
मुश्किल स्थिति में आकर ठोका दोहरा शतक
संजू सैमसन (Sanju Samson) इस मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस मुकाबले में केरल का पहला विकेट 15 के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा के रूप में गिरा था। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद 7 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए। इस समय तक केरल 31 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो चुका था, लेकिन यहां संजू सैमसन (Sanju Samson) और सचिन बेबी ने पारी को संभाला और गोवा के गेंदबाजों की खैर खबर लेना शुरू कर दिया।
दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 338 रन की शानदार साझेदारी निभाई थी। जहां सचिन बेबी ने 135 गेंदों पर 127 रन बनाए, तो वहीं संजू ने 129 गेंदों पर 164.34 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से नाबाद 212 रन की पारी खेली थी। बता दें कि केरल ने यह मुकाबला 104 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था।
संजू सैमसन के आंकड़े
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 23 फरवरी 2012 को केरल के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह अभी तक अपनी घरेलू टीम के लिए 128 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 33.85 की औसत से 3487 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 3 शतक और 19 अर्धशतक ठोक चुके हैं। घरेलू क्रिकेट के अलावा संजू ने भारत के लिए 16 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.66 की दमदार औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। बता दें, संजू ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका में खेला था, जिसमें उन्होंने शतक ठोक दिया था। लेकिन इसके बाद उन्हें दोबारा वनडे में वापसी का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें- अनलकी रहे ये 3 खूंखार भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने के करीब पहुंचकर भी 15 सदस्यीय टीम से हुए बाहर
ये भी पढ़ें- LSG ने कर दिया अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान, इस विदेशी खिलाड़ी को IPL 2025 में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी