LSG ने कर दिया अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान, इस विदेशी खिलाड़ी को IPL 2025 में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Published - 20 Jan 2025, 08:34 AM

LSG Team New Captain

LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है, जबकि आईपीएल 2025 से पहले एलएसजी ने एक विदेशी खिलाड़ी को टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ (LSG) की कमान केएल राहुल संभाल रहे थे, लेकिन फ्रेंचाईजी और केएल के बीच मतभेद के चलते उन्हें टीम बदलनी पड़ी और मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की बड़ी कीमत में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दल में शामिल किया। अब सीजन के आगाज से पहले टीम ने अपने नए कप्तान का नाम फिक्स कर लिया है। इस विदेशी खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बना लिया है।

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

केएल के एलएसजी (LSG) छोड़ने के बाद टीम प्रबंधन नए कप्तान की तलाश कर रहा था। उनकी यह तलाश 27 करोड़ में खरीदे ऋषभ पंत पर समाप्त हो सकती है। खबरें हैं कि एलएसजी टीम प्रबंधन पंत को टीम का नया कप्तान बना सकती है, जिसके लिए टीम के मालिक संजीव गोयनका और पंत के बीच बात फाइनल हो चुकी है, जबकि सोमवार को किसी भी समय वह पंत के नाम का ऐलान कप्तान के तौर पर कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले पंत दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं, जबकि वह टी20आई फॉर्मेंट में साउथ अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं, पंत भारत के लिए कप्तानी करने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे सबसे युवा कप्तान हैं। ईएसपीएन के हवाले से आई रिपोर्ट की माने तो पंत एलएसजी के नए कप्तान बनने जा रहे हैं।

इस विदेशी खिलाड़ी को मिल सकती है उप कप्तानी

पंत के कप्तान बनाने के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को उप कप्तान बना सकती है। पूरन को एलएसजी ने मेगा ऑक्शन से पहले 21 करोड़ की मोटी रकम चुकाकर रिटेन किया था। पूरेन का बल्लेबाज आईपीएल 2024 में जमकर बरसा था, जिसमें उन्होंने कुल 499 रन बनाए थे।

उनके इस प्रदर्शन के बाद एलएसजी ने उन्हें 21 करोड़ रुपए देने का फैसला किया था। जबकि 2023 में एलएसजी ने उन्हें ऑक्शन में 16 करोड़ देकर स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। बता दें कि आईपीएल 2024 में एलएसजी के उप कप्तान की भूमिका निकोलस पूरन ने ही संभाली थी। उन्हें एक बार फिर इस जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

नंबर 7 पर किया था सीजन समाप्त

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। 2022 में एंट्री करने वाली एलएसजी ने दो सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाई थी। तब टीम के कप्तान केएल राहुल थे, लेकिन 2024 में टीम ने 7वें स्थान पर लीग फिनिश किया था, जिसके बाद केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच अनबन की खबरें भी सामने आने लगी थीं।

सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अनबन की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद हंगामा और बढ़ किया था, जबकि मेगा ऑक्शन में केएल को 14 करोड़ में की कीमत पर भी उन्होंने RTM का उपयोग नहीं किया था। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि पंत की कप्तानी में इस सीजन एलएसजी का प्रदर्शन किस स्तर का रहता है। 43 मैचों में दिल्ली की कमान संभाल चुके पंत का प्रदर्शन एलएसजी में देखना बेहद रोमांचक होगा।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से छीनकर चैंपियंस ट्रॉफी भारत लाएंगे रोहित शर्मा, खुद टूर्नामेंट से पहले दिया बड़ा बयान, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही ये 25 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान, खुद हिटमैन ने दिया BCCI को नाम

Tagged:

Nicolas Pooran rishabh pant LSG IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.