New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/04/xU4w9tqqXjb8iB0KqGsg.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Konstas) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी के दिलों में जगह बनाई। भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, अब सैम कॉनस्टास (Sam Konstas) की भारतीय टी20 लीग आईपीएल में एंट्री हो गई है। तो आइए जानते हैं कि वह आगामी सीजन में किस टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं?
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। रिपोर्ट्स के माने तो 21 मार्च को संस्करण का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 25 मई कोई होगा। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Konstas) को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी आईपीएल 2025 में एंट्री हो सकती है। फ्रेंचाईजी उन्हें अपनी इंजर्ड खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल कर सकती है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श को इंजरी की वजह से तगड़ा झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 3.4 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया था। वह टीम के महंगे खिलाड़ियों में से एक थे। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि मिचेल मार्श की पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया था, जिसके कारण उन्हें लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। अनफ़िट होने की वजह से मिचेल मार्श को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर कर दिया है।
गौरतलब है कि अगर मिचेल मार्श आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं तो लखनऊ सुपर जायंट्स उनकी जगह टीम में सैम कोनस्टास (Sam Konstas) को शामिल कर सकती है। 19 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन पांच टी20 मैच में उनके बल्ले से 122 रन निकले, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 27 करोड़ रुपए की रकम देकर टीम में शामिल किया था।