IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाले ये 10 भारतीय खिलाड़ी वनडे से हुए बाहर, नहीं खेलेंगे 1 भी मैच
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. भारत ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया है. लेकिन, 6 फरवरी से होने वाली वनडे सीरीज से टी20 खेलने वाले इन 10 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है....
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाले ये 10 भारतीय खिलाड़ी वनडे से हुआ बाहर, नहीं खेलेंगे 1 भी मैच Photograph: ( Google Image )
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई टी20 सीरीज का निर्णय आ चुका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीरीज को भारत ने 4-1 से जीत लिया है. वहीं इस सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है. ऐसे में टी20 सीरीज जिताने वाले 10 खिलाड़ी को वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है जो रोहित शर्मा की कप्तानी में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. आइए आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
IND vs ENG: टी20 सीरीज खेलने वाले ये 10 खिलाड़ी वनडे से सीरीज से बाहर
IND vs ENG: टी20 सीरीज खेलने वाले ये 10 खिलाड़ी वनडे से सीरीज से बाहर Photograph: ( Google Image )
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था. टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया था. उनकी कप्तानी में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला था. वहीं अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 279 रन बनाए थे. लेकिन, वनडे सीरीज में अभिषेक का सिलेक्शन नहीं हुआ है. वह ऐसे अकेले खिलाड़ी नहीं है. उनके अलावा संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
IND vs ENG: इस वजह से अजीत अगरकर ने लिया बड़ा फैसला
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया है. क्योंकि, इस सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होना है. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता ने उसी टीम को वनडे सीरीज में चुना जो चैंपियंस ट्रॉफी मे भारत का नेतृत्व करेगी.
उसके पीछे टीम मैनेजमेंट की मंशा यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे लय में लौट सके. जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. उनके पास इंग्लैड के खिलाफ लय में लौटने का सुनहरा मौका होगा. वहीं ऋषभ पंत और केएल राहुल भी हाथ खोलना चाहेंगे. वहीं रणजी ट्रॉफी में यह दोनों खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए थे.
IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, , ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह,