टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई खुशखबरी, एक साथ 2 खूंखार कप्तान हुए चोटिल, भारत का चैंपियन बनना तय
Published - 20 Jan 2025, 06:04 AM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम के कई इंजरी का शिकार हैं. जिनके खेलने पर संशय बना हुआ था. लेकिन, इस बीच भारत को राहत पहुंचाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. दो दिग्गज कप्तान चैपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जिताने का सपना आसानी से पूरा हो सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में....
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये 2 कप्तान हुए चोटिल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/fYFqEH5ZCL8uloC5AYwK.png)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ऑस्ट्रेलिया फिलहाल फेवरेट टीम बनी हुई है. क्योंकि साल 2023 में उन्होंने भारत को वनडे प्रारूप मे हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन, जो खबर सामने आ रही है उससे भारतीय फैंस को खुशी मिल सकती है. मगर, ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल कप्तान पैंट कमिंस पहले ही चोटिल चल रहे हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. उनकी जगह लंबे समय के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तान चुना गया है.
इस सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनकी कोहनी में चोट लगी है. दरअसल चोटिल होने के बाद खबर सामने आई हैं कि स्मिथ दुबई जाएंगे या सीधे श्रीलंका में टीम से जुड़ेंगे, इसका निर्णय किसी विशेषज्ञ से परामर्श के बाद लिया जाएगा कि वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल पाने की स्थिति में हा या नहीं. क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा.
ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी मुश्किल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भारत नहीं अन्य टीम में जूझ रही है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के भी 2 दिग्गज खिलाड़ी चोटिल थे. जिनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल दिख रहा था. लेकिन, उन्हें स्क्वाड में शामिल किया था. लेकिन, उससे पहले स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद कंगारू टीम का टेंशन बढ़ गई है.
क्योंकि, स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान बल्लेबाजों में एक हैं. उनका चैंपियंस ट्रॉफी में ना होना ऑस्ट्रेलिया को भार पड़ सकता है. वहीं दूसरी ओर पैट कमिंस के अनुपलब्ध होने के कारण, स्मिथ को 2023 के बाद पहली बार कप्तान नियुक्त किया गया. श्रीलंका दौरे के लिए ट्रैविस हेड स्मिथ के डिप्टी हैं.
Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड यहां देखें: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
Tagged:
pat cummins team india australia cricket team Champions trophy 2025