एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने!, सूर्या की कप्तानी में इन युवा खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
एशिया कप 2025 (Asia Cup 205) का 17वां संस्करण भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में के लिए 15 सदस्यीय टीम के BCCI ने खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है. रोहित के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी ऐसी 15 सदस्यीय टीम का चयन होना....
एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने!, सूर्या की कप्तानी में इन युवा की चमकी किस्मत Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. भारत गत चैंपियनगत है. वहीं इस एशिया कप 2025 का आयोजन होना है जिसकी मेजबानी बीसीसीआई करेगा. इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. जिसमें सर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि दूसरी ओर चयनकर्ताओं ने इस एशियन टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों का खाका तैयार कर लिया है. जिन्हें स्क्वाड में चुना जा सकता है. आइए एशिया कप 2025 से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
Asia Cup 2025 में सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं कमान
Asia Cup 2025 में सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं कमान Photograph: ( Google Image )
रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस प्रारूप से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब सभी क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं. सुत्रों के मुताबित सूर्यकुमार यादव टी20 प्रारूप में नियमित रूप से कप्तानी कर रहे हैं.
ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर यादव को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए कप्तान चुन सकते है. उनकी कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की. वहीं उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उपकप्तान चुना गया है.
इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को चुना जा सकता है. दोनों खिलाड़ी धमाकेदार पारी का आगाज करने के लिए जाने जाते हैं. खासकर अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के 5वें टी20 मैच में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का काम किया, उन्होंने 37 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2025) में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की जरूरत होगी.
वहीं मध्य क्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. वहीं लोयर ऑर्डर में ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है. वहीं पारी के अंत में तेजी से रन बनाने वाले धुरंधऱ बल्लेबाज हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल को रखा जा सकता है. वहीं गेजबाजी यूनिट में वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव अहम हिस्सा हो सकते हैं.
एशिया कप 2025 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.