साल के 10 महीने चोटिल रहते हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है विराट-बुमराह से कम, वर्ल्ड कप जीतने का रखते हैं दम

Published - 26 Jan 2025, 05:43 AM | Updated - 26 Jan 2025, 05:57 AM

Team India  (1)

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। भारत के पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से ही मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। जब भी इन खिलाड़ियों को टीम में अपनी क्षमता साबित करने का मौका मिलता है, तो वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो काबिलियत होने के बावजूद चोट के कारण टीम से बाहर रहना पड़ता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टैलेंट में जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली से कम नहीं हैं, लेकिन चोट के कारण उन्हें अक्सर टीम से बाहर रहना पड़ता है....

साल के 10 महीने चोटिल रहते हैं ये 3 खिलाड़ी

Team india odi

दीपक चाहर

जब भी भारतीय टीम (Team India) में सबसे ज्यादा चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की बात होती है तो उसमें दीपक चाहर का नाम सबसे पहले आता है। भारत के सबसे प्रतिभाशाली स्विंग गेंदबाजों में से एक इस खिलाड़ी का करियर चोटों से ग्रस्त रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि वह टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से हैं। लेकिन हैमस्ट्रिंग और बैक इंजरी ने उनके करियर को कई बार बाधित किया है। लगातार इंजरी की वजह से उनका पत्ता लगभग कट चुका है। भारत के लिए 13 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 16 विकेट झटकी है। 25 टी20 मैच में उनके नाम 31 रन दर्ज हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी

भारतीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम भी इस सूची में शामिल है। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते समय में बल्ले और गेंद से खूब धमाल मचाया है।साल 2024 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इस चोट ने उनके करियर को संकट में डाल दिया है। उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयन हुआ था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दौरान वह इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से उनके आगामी टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बन गया है।

मयंक यादव

भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपना जोहर साबित किया। लेकिन इंजरी की वजह से वह पूरे सीजन सिर्फ चार मैच ही खेल पाए। इसके बाद मयंक यादव को पिछले जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25, दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का भी वह चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पाई थी।

यह भी पढ़ें: रणजी में 12 विकेट चटकाने के बाद रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी से हिलाई धरती, गेंदबाजों की कर दी जमकर पिटाई, कूटे इतने रन

यह भी पढ़ें: रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, इन 3 खिलाड़ियों की नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, अगरकर को नहीं हैं बिल्कुल भी पसंद

Tagged:

Mayank Yadav team india deepak chahar Nitish Kumar Reddy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.