अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया फिक्स! रिंकू-पराग-अर्शदीप-चक्रवर्ती-ऋतुराज का डेब्यू

टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. जिसमें कप्तान समेत सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. जबकि रिंकू सिंह और रियान पराग समेत 4 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का सपना...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए Team India फिक्स! रिंकू-पराग-अर्शदीप-चक्रवर्ती-ऋतुराज का डेब्यू

अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए Team India फिक्स! रिंकू-पराग-अर्शदीप-चक्रवर्ती-ऋतुराज का डेब्यू Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) इस साल खेले जाने वाले WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. लेकिन, आगामी डब्लूटीसी चक्र से पहले भारत को कई टीमों के साथ टेस्ट सीरीड खेलनी है. अगस्त में इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. उसके बाद अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक अफगानिस्तान को भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला जाएगा.

इस सीरीज में BCCI अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ अपनी B टीम को मैदान पर उतार सकता है. जिसमें 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 4 खिलाड़ियों के डेब्यू होने की संभावना है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं...

अफगानिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

अफगानिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान Photograph: ( Google Image )

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच साल 2026 में 1 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है. यह इकलौता टेस्ट जून में खेला जा सकता है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी जैसे  कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. जबकि चयनकर्ताओं की कोशिश होगी कि भविष्य में खिलाड़ियों टेस्ट के लिए युवा खिलाड़ियों को चांस दिया जा सकता है. रोहित की गैर हाजिरी में शुभमन गिल को कप्तान चुना जा सकता है. उनकी कप्तानी में उनके करीबी दोस्त श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हो सकती है जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, 

रिंकू सिंह और रियान पराग समेत इन 4 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

अफगानिस्तान की टीम को छोटा नहीं आंका जा सकता है. इस टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को लोहे के चने चबाने पर मजबूर किया हुआ हैं. लेकिन, टेस्ट में यह टीम उतनी मजबूत नहीं है. ऐसे में बीसीसीसीआई अपने बी प्लान की ओर मूव कर सकता है. जिसमें युवा खिलवाड़ियों को टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है.

इस लिस्ट में टी20 में अपनी धाक जमाने वाले रिंकू सिंह, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को चांस दिया जा सकता है जो लंबे समय से टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का सपना देख रहे हैं. इस सीरीज में इन प्लेयर्स की यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है, 

अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए Team India का संभावित स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, करूण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सरफराज खान, रियान पराग, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शिखर धवन का संन्यास से यू-टर्न, एक बार फिर भारतीय टीम में हुए शामिल

IND vs AFG shubman gill Riyan Parag Rinku Singh