सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ के साथ मनाया था 100 जन्मदिन, अब उम्रदराज क्रिकेटर का हुआ निधन

भारतीय क्रिकेट को शुरु करने वालो नामों में से एक वसंतराय जी ने भी अब दुनिया छोड़ दी. हाल में ही सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ ने उनका 100वाँ  जन्मदिन मनाया था. 

author-image
Aditya Tiwari
New Update

क्रिकेट जगत के लिए आज एक बुरी खबर आई है. विश्व के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार को निधन हो गया है. भारतीय क्रिकेट को शुरु करने वालो नामों में से एक वसंतराय जी ने भी अब दुनिया छोड़ दी. हाल में ही सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ ने उनका 100वाँ  जन्मदिन मनाया था.

सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ ने मनाया था वसंत जी का 100वाँ जन्मदिन

सचिन तेंदुलकर

जब जीवित दिग्गजों की बात होती थी. तो उसमें वसंत रायजी का नाम जरुर आता था. इसी साल के शुरुआत में उन्होंने अपना 100वाँ जन्मदिन मनाया था. जब भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ उनके घर पर केक लेकर पहुँच गये थे और वहां पर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.

जिसका वीडियो फिर दोनों क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जहाँ पर उन्होंने कई क्रिकेट की पुरानी कहानी भी सुनी थी. मुंबई में आज सुबह 2.30 पर उन्होंने अपनी अंतिम साँस भी ली है. उनके निधन पर बीसीसीआई ने भी पोस्ट किया है और अपना दुख जताया है. हालाँकि वो कभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए थे.

लाला अमरनाथ और विजय हजारे के साथ खेले थे वसंत रायजी

publive-image

वसंत रायजी ने भारतीय क्रिकेट को शुरू करने वाले दिग्गजों के साथ भी ड्रेसिंग रूम साझा किया हुआ है. जिस लिस्ट में लाला अमरनाथ का नाम शामिल है. उनके अलावा दिग्गज विजय हजारे, सीके नायडू और विजय मर्चेंट के साथ भी ड्रेसिंग रूम साझा किया था.

जिसके कारण उन्होंने भारतीय क्रिकेट को शुरुआत से सफलता के शिखर तक भी देखा. जिसके कारण उन्होंने उसपर कई किताबे भी लिखी. जिसमे कई क्रिकेट से जुडी मजेदार कहानी भी शामिल है. जिसके कारण ही वो बहुत ज्यादा पसंद भी किये जाते थे. दिग्गज भी उनके क्रिकेट की कहानी सुनते थे.

कुछ ऐसा रहा था वसंत रायजी का क्रिकेट करियर

publive-image

अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 1940 के दशक में किया था. जब उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 277 रन बनाये थे. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 68 रन रहा था. इतिहासकार भी रहे रायजी ने मात्र 13 के उम्र में बॉम्बे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेला था. घरेलू क्रिकेट उन्होंने बंबई (अब मुंबई) और बडौदा के लिए खेला था.

सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई स्टीव वॉ