RR vs LSG: यशस्वी-अश्विन से लेकर चहल तक... इन 11 धुरंधरों के साथ लखनऊ का सामना करेगी राजस्थान, संजू सैमसन खेलेंगे बड़ा दांव
RR vs LSG: यशस्वी-अश्विन से लेकर चहल तक... इन 11 धुरंधरों के साथ लखनऊ का सामना करेगी राजस्थान, संजू सैमसन खेलेंगे बड़ा दांव

RR vs LSG: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 24 मार्च को सीजन का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर और केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी (LSG) इस मैच में जीत दर्ज कर सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से करना चाहेगी. आईए देखते हैं कि इस मैच में संजू सैमसन आरआर (Rajasthan Royals) की प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

RR vs LSG: ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर

  • राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बैटिंग लाइनअप में काफी गहराई है और ये क्रम किसी भी गेंदबाजी को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है.
  • आरआर अपने स्टार बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को सलामी बल्लेबाज के रुप में उतार सकता है.
  • तीसरे नंबर पर कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
  • चौथे नंबर पर पिछले एक साल से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे रियान पराग को भेजा जा सकता है.

RR vs LSG: मध्यक्रम में दिखेगा कैरेबियन पावर

  • आरआर की मध्यक्रम में कैरेबियन पावर दिख सकता है. जी हां 5 वें नंबर पर वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हिटमायर और छठे नंबर पर रोवमन पॉवैल को मौका दिया जा सकता है.
  • आरआर चाहगी कि ये दोनों बल्लेबाज जमकर धूम धड़ाका करें और टीम को बड़ा स्कोर दें.
  • 7 वें नंबर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भेजा जा सकता है.
  • पिछले सीजन में छोटी लेकिन कुछ अच्छी पारियां खेलने वाले ध्रुव जुरेल भारतीय टीम में डेब्यू के बाद अब स्टार बन चुके हैं और उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें- रोहित को नई जिम्मेदारी तो, 39 साल के इस ऑल राउंडर की एंट्री, हार्दिक इस प्लेइंग-XI के साथ गुजरात को देंगे मात!

RR vs LSG: इन 4 गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • राजस्थान अपनी प्लेइंग XI में भारत के दो सबसे अनुभवी स्पिनर्स आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को मौका दे सकता है. इन दोनों गेंदबाजों का आरआर के लिए रोल काफी अहम होगा.
  • वहीं बतौर तेज गेंदबाज आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट को मौका दिया जा सकता है. आवेश को आरआर ने एलएसजी से ही ट्रेड किया था. ऐसे में वे अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना अहम होगा.
  • वहीं ट्रेंट बोल्ट अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा नाम है. उनके पास टी 20 क्रिकेट का भी अपार अनुभव है. बोल्ट शुरुआती ओवरों में सफलता दिलाने के लिए मशहूर हैं. आरआर इस मैच और सीजन में उनसे यही उम्मीद करेगी.

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट

ये भी पढ़ें-  “इसने तो धागा खोल दिया”, अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के 1 ओवर में कूटे 25 रन, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़