GT vs MI: रोहित को नई जिम्मेदारी तो, 39 साल के इस ऑल राउंडर की एंट्री, हार्दिक इस प्लेइंग-XI के साथ गुजरात को देंगे मात!
GT vs MI: रोहित को नई जिम्मेदारी तो, 39 साल के इस ऑल राउंडर की एंट्री, हार्दिक इस प्लेइंग-XI के साथ गुजरात को देंगे मात!

GT vs MI: इंडियन  प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 5वां मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच खासा उत्साह है. इसकी वजह है दोनों टीमों के कप्तान. सीजन में दोनों टीमें नए कप्तान के साथ उतरी हैं.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जहां गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से निकलकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान बन गए हैं वहीं गुजरात ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना नया कप्तान बनाया है. वहीं रोहित शर्मा पिछले 10 के बाद पहली बार एक खिलाड़ी के रुप में फिल्ड पर उतरेंगे.

मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव की सर्विस नहीं मिल पाएगी. इंजरी के बाद अभी तक उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है. आईए देखते हैं कि मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक अपनी पुरानी टीम के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं…

GT vs MI: ऐसा हो सकता है मुंबई का टॉप ऑर्डर

  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए पारी की शुरुआत ईशान किशन और रोहित शर्मा करेंगे.
  • ये दोनों मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय से पारी की शुरुआत करते रहे हैं. मुंबई सीजन के पहले मैच में इन दोनों से बड़ी शुरुआत उम्मीद करेगी.
  • तीसरे नंबर पर पिछले 2 साल से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे तिलक वर्मा आ सकते हैं जबकि चौथे नंबर पर नेबर वढ़ेरा को भेजा जा सकता है.
  • तिलक, और वढ़ेरा का प्रदर्शन मुंबई के लिए काफी अहम रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया सेलेक्टर! रेस में ये 3 बड़े नाम हैं शामिल

GT vs MI: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • गुजरात के खिलाफ मुंबई इंडियंस का मध्यक्रम काफी खतरनाक दिख सकता है.
  • 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या आ सकते हैं.
  • बतौर मुंबई कप्तान उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
  • छठे नंबर पर तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड और 7 वें नंबर पर अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भेजा जा सकता है.

GT vs MI: बुमराह के साथ नजर आ सकते हैं ये गेंदबाज

  • मुंबई इंडियंस की गेंदबाज लंबे अरसे से जसप्रीत बुमराह के इर्द गिर्द घूमती रही है.
  • बुमराह पिछले सीजन नहीं खेले थे जिसका असर टीम पर पड़ा था और प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा था.
  • गुजरात के खिलाफ मैच में भी उनकी बड़ी भूमिका होगी और उनके प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी.
  • उनके साथ पिछले सीजन शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाश मधवाल को मौका दिया जा सकता है.
  • अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला को भी मौका मिल सकता है. वहीं ल्युक वुड भी दिख सकते हैं.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढ़ेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, ल्युक वुड

ये भी पढ़ें- RCB के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेल चुका CSK का यह खिलाड़ी! अब पूरे सीजन धोनी-ऋतुराज पिलवाएंगे पानी