Sanjiv Goenka got angry at KL Rahul after LSG's defeat then the fans trolled the owner fiercely

Sanjiv Goenka KL Rahul: आईपीएल 2024 में हुए मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेटों से शर्मनाक हार दी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाये. लेकिन हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने 10 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए मैच अपने नाम कर लिया. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी कर 10 ओवर के अंदर ही मैच को SRH की झोली में डाल दिया.

इस मैच के खत्म होने के बाद जिस घटना ने सबसे ज्यादा सबका ध्यान खींचा वो एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका की हरकत रही. उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ जिस बदतमीजी से बात करते नजर आए वो फैंस को नागवार गुजरी. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन से लगा सकते हैं.

KL Rahul पर Sanjiv Goenka ने निकाला अपना गुस्सा

  • दरअसल हैदराबाद के खिलाफ हार के 10 विकेटों कि शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया.
  • इस मैच के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) काफी गुस्से में आए और मैदान पर ही केएल राहुल (KL Rahul) के साथ बहस करने लगे.
  • हालांकि वह राहुल से किस बात पर बहस कर रहे थे. इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन गोयनका के बर्ताव को देखते हुए लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि वो कप्तान पर भड़के हुए हैं. साथ ही उन्हें हार का दोषी ठहराते हुए उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
  • वायरल वीडियो में आप खुद एलएसजी के मालिक का ये रिएक्शन देख सकते हैं, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचाकर रख दिया है. ऐसे में फैंस कहां उन्हें ट्रोल करने से पीछे रह सकते थे.

यहा देखने वीडियो

मुंह लटकाए मालिक की फटकार सुनते रहे केएल राहुल

  • वीडियो में देखे तो जब संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) एलएसजी की हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को डांट रहे थे, तो कप्तान बिना कुछ कहे उनकी फटकार सुन रहे थे. इसके बावजूद गोयनका लगातार उन पर अपनी भड़ास निकाले जा रहे थे.
  • वायरल वीडियो में इसी समय टीम के कोच जस्टिन लैंगर भी आये. लैंगर के आने के बाद भी गोयनका का गुस्सा कम नहीं हुआ और वह कोच के सामने भी अपनी राय जाहिर करते दिखे.
  • इस दौरान केएल राहुल के माथे पर मायूसी के शिकन साफ देखे जा सकते हैं.

संजीव के व्यवहार से फैंस में काफी गुस्सा

  • हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) का केएल राहुल (KL Rahul) के प्रति यह व्यवहार पसंद नहीं आया.
  • प्रशंसकों का कहना है कि किसी भी मालिक को खिलाड़ियों के साथ इस तरह से बातचीत नहीं करनी चाहिए.
  • इसका कारण यह है कि मैदान में कई कैमरे लगे होते हैं और उनमें सबकुछ रिकॉर्ड होता है.
  • साथ कुछ फैंस का मानना है कि ये राहुल एक भारतीय खिलाड़ी हैं और उनके साथ किसी को भी बदतमीजी करने का अधिकार नहीं है.

केएल राहुल पर भड़के गोयनका पर फैंस ने ऐसे निकाला गुस्सा

ये भी पढ़ें: “बाबर ने मारे 3 छक्के तो बंद कर दूंगा अपना यूट्यूब चैनल” इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाबर आज़म को दी खुली चुनौती