मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला (IND vs AUS) भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उसकी राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश इस मैच पर कब्जा करने की होगी। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) में 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी डेब्यू करने वाला है।
मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करेगा 19 वर्षीय खिलाड़ी
26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के शुरू होने में 48 घंटे से भी कम का समय बचा है। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। लेकिन इससे पहले 19 साल के युवा खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। पर्थ में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीन का बल्ला पिछले मैच में खामोश रहा, जिसके चलते उन्हें अंतिम दो मैच से बाहर कर दिया गया है।
Sam Konstas who was born in 2005 will make his debut in the Boxing Day Test. 😄 pic.twitter.com/6wSQ8ylat1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2024
हेड कोच ने किया खुलासा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्वीनी को ड्रॉप कर 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को मेलबर्न और सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) के लिए टीम में जगह दी है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने बताया कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना डेब्यू मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा कि, “वह अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं और इस समय अच्छी स्थिति में हैं, इसलिए वह बॉक्सिंग डे पर खेलेंगे। उनके शॉट्स की शानदार रेंज और विरोधियों पर दबाव बनाने की क्षमता की वजह से मौका मिला है। हम उसके लिए रोमांचित हैं क्योंकि बॉक्सिंग डे सबसे बड़ा मंच है।”
मेलबर्न में रचेंगे इतिहास
बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) में उतरते ही सैम कोनस्टास टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच देंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। सैम कॉन्सटस 19 साल 85 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 11 मैच की 18 पारियों में 42.23 की औसत से 718 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन शतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W...., अनसोल्ड हुए शिवम मावी ने गेंद से किया करिश्मा, विजय हजारे में खोला पंजा, झटके इतने विकेट