मेलबर्न टेस्ट से पहले मची खलबली, कोच ने अचानक इस ओपनर को भेज दिया घर, जानिए अब कौन करेगा ओपन

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम में खलबली मच गई है। दरअसल कोच ने अचानक टीम के सलामी बल्लेबाज को घर भेजकर चौंकाने वाला फैसला लिया है। ऐसे में चौथे टेस्ट में कौन ओपनिंग करेगा, ये बड़ा सवाल है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Ind vs Aus 4th Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne Test) में खेला जाएगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाकी बचे हुए दो टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला मुकाबला भारत ने जीता था, तो वहीं, दूसरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की थी।

तीसरा टेस्ट लगातार बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब इस सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में होगा। चलिए आपको बताते हैं कि मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम में क्यों खलबली मची हुई है और कोच ने क्यों ओपनर को घर वापस भेज दिया है और उनकी जगह कौन लेगा जानेंगे इस खबर में...? 

IND vs AUS: इस ओपनर को कोच ने भेजा घर

nathan mcsweeney

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर दिया है। उन्हें पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसके बाद वह लगातार तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करते दिखाई दिए। मगर अब बाकी बचे हुए दो मैचों के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया। उनके स्थान 19 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि, 25 साल के मैक्स्वीनी को इस सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेलने को मिले थे, लेकिन वह कोई प्रभावशाली पारी नहीं खेल पाए और उनके बल्ले से सिर्फ इन तीन मैचों में 72 रन निकले। वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए थे और ना ही वह अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में अपना योगदान दे सके, यहीं वजह है कि उन्हें बाकी बचे हुए दो टेस्ट में टीम से बाहर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- फॉर्म नहीं बल्कि इस वजह से पृथ्वी शॉ को टीम से निकाला गया बाहर, हमेशा के लिए खत्म हुआ करियर!

IND vs AUS: सैम कोनस्टास को मिला टीम में मौका

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति ने भारत के खिलाफ बचे दो मुकाबलों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इसमें नाथन मैक्स्वीनी के स्थान पर सैम कोनस्टास को मौका दिया गया है। बता दें कि, यह वहीं बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के विरुद्ध अभ्यास मैच में शतक जड़ा था। 19 वर्षीय कोनस्टास को उनके हालिया फॉर्म को मद्देनजर रखकर टीम के साथ जोड़ा है। साथ ही अब वह मैक्स्वीनी के स्थान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट (Melbourne Test) में उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे।

IND vs AUS: भारत के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं सैम

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोनस्टास चुनौती पेश कर सकते हैं। दरअसल, पीएम इलेवन बनाम भारत अभ्यास मैच में इसी युवा बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। सैम ने महज 97 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 110.30 का था। खास बात यह है कि इस मुकाबले में वह बल्लेबाजी के दौरान काफी बेहतर दिखाई दे रहे थे।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6... विजय हजारे टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ का धमाका, मुंबई के लिए 152 गेंदों में ठोके 227 रन

australia cricket team ind vs aus Melbourne cricket ground