विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने कुछ समय पहले ही टीम का ऐलान किया था। इस टीम से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट को शेयर किया था। वहीं, अब इस मामले में मुंबई क्रिकेट संघ ने भी रिएक्ट किया है।
साथ ही उनके बाहर करने का कारण भी संघ ने बताया है। मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें उनके टीम में खराब रवैये और अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर किया गया है। साथ ही कई बार तो शॉ को मैदान पर छिपाने पर मजबूर होना पड़ता था।
इस वजह से पृथ्वी शॉ हुए बाहर
एमसीए के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उनकी फिटनेस के कारण बाहर किया गया है। हाल ही में खेले गए घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हमारी टीम को सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ रहा था क्योंकि पृथ्वी शॉ (11वें खिलाड़ी) को मैदान पर छिपाना पड़ता था। दरअसल, क्षेत्ररक्षण के दौरान बॉल उनके पास से ही निकल कर चली जाती थी, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाते थे।
मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारी ने आगे बताया कि टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के समय भी उनकी फिटनेस आड़े आ रही थी। कई मौकों पर उन्हें गेंद तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उनकी फिटनेस, अनुशासन और खराब रवैया। अधिकारी ने आगे कहा कि अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते हैं। टीम में कई सीनियर खिलाड़ी भी शॉ के रवैये की शिकायत करने लगे थे।
अभ्यास सत्रों में नहीं आते शॉ
अधिकारी ने शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी बार तो अभ्यास सत्रों में भी नजर नहीं आते थे। कई-कई बार तो वह पूरी रात ही अपने होटल से बाहर रहते और सुबह 6 बजे वापस आते। अधिकारी ने शॉ को लेकर कहा कि मैदान से बाहर रहने की वजह से ही वह चर्चाओं में रहने लगे शॉ को लेकर यह भी कहा कि वह अपनी प्रतिभा के साथ बिल्कुल भी न्याय नहीं कर रहे हैं।
साथ ही इस तरह की सोशल मीडिया पोस्ट डालने से भी उनका किसी भी तरह से कोई फायदा नहीं होने वाला है। अधिकारी ने यह भी बताया कि उनके खराब रवैये और अनुशासनहीनता के कारण ही उन्हें रणजी ट्रॉफी के बीच मैचों से टीम से बाहर कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न में ये खिलाड़ी बनेगा रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को अकेले निपटाने का रखता है दम
फिटनेस को लेकर मिलती रहती है सलाह
यह पहली बार नहीं है जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उनकी फिटनेस को लेकर लताड़ा गया है। इससे पहले भी कई बार उन्हें फिट होने की सलाह दी जा चुकी है। उनकी फिटनेस ही उनका इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चुने नहीं जाने का सबसे बड़ा कारण रहा है। वहीं, हाल ही में सैयद मुश्ताक अली 2024 का खिताब जीतने के बाद मुंबई के कप्तान और टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने भी शॉ को लेकर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि शॉ एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, उनके पास जितनी प्रतिभा है उतनी शायद ही किसी दूसरे के पास हो, लेकिन इसके बाद भी वह खुद से न्याय नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें बस अपने अनुशासन पर काम करना होगा।
अय्यर पृथ्वी शॉ को लेकर यह भी कहा था कि वह काफी मुकाबले खेल चुके हैं और अब उन्हें भलीभांति मालूम है कि उन्हें आगे क्या करना है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग भी पृथ्वी शॉ की तारीफ करते नहीं थकते हैं, लेकिन उन्होंने भी पृथ्वी को अपनी फिटनेस पर काम करने की सलाह दी थी, लेकिन वह सभी की सलाह को अनदेखा करते जा रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली में फेल शॉ
सैयद मुश्ताक अली में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से उनके फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे, वह इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करेंगे। मगर एक बार फिर वह बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। शॉ ने SMAT में बतौर सलामी बल्लेबाज 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 21.88 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 197 रन बनाए थे। हैरानी की बात है कि वह 9 मैचों में एक पचासा भी नहीं जमा पाए थे। दो बार तो वह इस टूर्नामेंट में खाता तक नहीं खोल पाए थे।
ये भी पढ़ें- काव्या मारन के इस खिलाड़ी से भिड़ गए मोहम्मद रिजवान, LIVE मैच में हाथापाई की नौबत, VIDEO हुआ वायरल