मेलबर्न में ये खिलाड़ी बनेगा रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को अकेले निपटाने का रखता है दम
Published - 20 Dec 2024, 09:35 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अब दोनों टीमें मेलबर्न (Melbourne Test) पहुंच चुकी हैं। 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
टीम इंडिया बॉक्सिंग डे मैच में एक भारतीय खिलाड़ी की छुट्टी कर सकता है। दरअसल, इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें मेलबर्न की एकदाश से बाहर किया जा सकता है। साथ ही उनके स्थान पर एक ऐसे गेंदबाज को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौका दे सकते हैं जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को अकेले निपटाने का दम रखता है।
प्रसिद्ध कृष्णा की हो सकती है वापसी
शुरुआती तीन मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर रहा है। एक छोर से जसप्रीत बुमराह उच्च स्तरीय गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर ने अन्य किसी गेंदबाज का साथ नहीं मिल पा रहा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी बॉलिंग में अब तक बेअसर रहे हैं, जिसके बाद उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर मेलबर्न टेस्ट से इनकी छुट्टी कर सकते हैं।
चौथे टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा एकदाश में शामिल हो सकते हैं। भारत के लिए अब तक प्रसिद्ध कृष्णा 24 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि सिराज को बाहर करके इस स्टार गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है।
मेलबर्न में मिलेगी मदद
लंबे कद के प्रसिद्ध कृष्णा 145-150 कि.मी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर वह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। लंबे कद के होने के कारण उन्हें पिच से अतिरिक्त उछाल मिलता है, जिससे कंगारू बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। साथ ही उनकी सटीक लाइन लेंथ भी ऑस्ट्रेलिया बैटिंग लाइन अप को परेशान कर सकती है। प्रसिद्ध इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी में अच्छी साझेदारी भी निभा सकते हैं। यही कारण है कि चौथे टेस्ट में मौका देने के बारे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ा विचार कर सकते हैं।
सिराज का फॉर्म Rohit Sharma के लिए बना सिरदर्द
भारतीय टीम में लंबे समय से अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने वाले मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। न ही वह विकेट लेने में कामयाब हो पा रहे हैं और न ही वह रनों पर अंकुश लगाने में सफल हो पा रहे हैं। बुमराह लगातार एक छोर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर से वह लगातार रन लुटा रहे हैं। भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेल चुके सिराज ने इस साल भारत के लिए 12 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 12 टेस्ट की 23 पारियों में वह सिर्फ 32 विकेट ले पाए हैं। साथ ही 3.68 की महंगी इकॉनमी से रन लुटाए हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा के आंकड़े
प्रसिद्ध कृष्णा ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया के साथ बने हुए हैं। हालांकि, अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में अधिक मौके नहीं मिले हैं। कृष्णा भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने दो सफलताएं मिली हैं। साथ ही वह टीम इंडिया के लिए 17 वनडे भी खेले हैं। इसमें वह 29 विकेट झटक चुके हैं। वहीं, 5 टी20 मैचों में कृष्णा के नाम 8 विकेट हैं। कृष्णा अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सभी फॉर्मेट मिलाकर 39 विकेट ले चुके हैं। उन्हें खुद को साबित करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट में मौका देने के बारे में सोच सकते हैं।
Tagged:
Mohammed Siraj ind vs aus Rohit Sharma