बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गंभीर के लिए आई खुशखबरी, फिट हुआ ये चोटिल खिलाड़ी, मेलबर्न की XI में होगा शामिल

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) कड़ी मेहनत कर रही है। पिछले दो मैच के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Good news for Gambhir before the Boxing Day Test this injured player is fit will be included in Melbourne's XI

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) कड़ी मेहनत कर रही है। पिछले दो मैच के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। मेलबर्न में होने वाली इस भिड़ंत में मेहमान टीम के लिए कंगारू खिलाड़ियों को चुनौती देना आसान नहीं होगा। पर्थ टेस्ट गंवाने के बाद पैट कमिंस एंड कंपनी ने धमाकेदार वापसी की है। लिहाजा, अब भारतीय टीम (Team India) उन्हें मात देने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन इससे पहले फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम का सीनियर खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अगला मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो गया है। 

टीम इंडिया को मिली खुशखबरी 

team india test 1

26 दिसंबर से भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मैच के लिए आमने-सामने होंगे। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंजर्ड हो गए थे। नेट्स सेशन में बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु की एक गेंद उनके बाएं घुटने में जा लगी थी, जिसके बाद वह दर्द में नजर आए। ऐसे  में फिजियों ने रोहित शर्मा का ट्रीटमेंट किया और उनके पैरों पर आइस पैक लगाया। 

फिट हुआ सीनियर खिलाड़ी 

मंगलवार को रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया। वहीं, जब हिटमैन से उनकी चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका घुटना पूरी तरह से ठीक है। लिहाजा, इससे यह पता चलता है कि वह मेलबर्न टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हैं और अगले मैच में वह भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। निजी कारणों के चलते वह पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। 

भारतीय टीम ने किया है संघर्ष 

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संघर्ष करना पड़ा है। रोहित शर्मा की वापसी के बाद भारत ने एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार का मुंह देखा। जबकि गाबा टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेहमान टीम पर हावी होते नजर आए थे। लिहाजा, अब मेलबर्न टेस्ट अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा। 

यह भी पढ़ें: आर अश्विन के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, एक भी इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाले इस 26 साल के स्पिनर को भेजा ऑस्ट्रेलिया

यह भी पढ़ें: IPL में RCB के लिए खेल चुके महिपाल लोमरोर का रणजी में कोहराम, 25 चौके 13 छक्कों की मदद से जड़ा तिहरा शतक

team india ind vs aus Gautam Gambhir Rohit Sharma