आर अश्विन के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, एक भी इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाले इस 26 साल के स्पिनर को भेजा ऑस्ट्रेलिया

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के कुछ दिनों बाद ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। अनुभवी ऑफ स्पिनर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
R Ashwin's replacement announced 26 year old spinner Tanush Kotian include in ind vs aus squad

R Ashwin Replacement: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin Replacement) ने गाबा टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी गई है। मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तनुश कोटियन को रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट (R Ashwin Replacement) बनाया गया है। ऑफ स्पिनर तनुश का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इसके चलते उन्हें अश्विन का रिप्लेसमेंट घोषित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।

जल्द होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना

Tanush Kotian

गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद माना जा रहा था कि जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट (R Ashwin Replacement) की घोषणा की जा सकती है। अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तनुश कोटियन को चुना है। 26 वर्षीय इस युवा ऑफ स्पिनर ने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने इस स्टार खिलाड़ी को अश्विन के रिप्लेसमेंट चुना है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित हुई इंग्लैंड टीम में चुने जाने के हकदार नहीं थे ये 3 पर्ची खिलाड़ी, सेटिंग से बनाई जगह

ऐसा रहा है कोटियन का करियर

तनुश कोटियन काफी लंबे समय से मुंबई की घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह अब तक 33 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 101 विकेट हैं। साथ ही वह 3 बार इस फॉर्मेट में पंजा खोल चुके हैं। कोटियान ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। उनके नाम 33 मैचों की 47 पारियों में 41.21 की बेहतरीन औसत के साथ 1525 रन हैं। उनके बल्ले से इस दौरान 2 शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं। उनके इस प्रदर्शन के को देखने के बाद वह अश्विन के परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।

अक्षर पटेल को नहीं मिला मौका

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि उनके रिप्लेसमेंट (R Ashwin Replacement) के रूप में बाएं हाथ के फिरकी स्पिनर अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना किया जा सकता था। लेकिन अनुभवी स्पिनर के स्थान पर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने युवा ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर तनुश कोटियन (Tanush Kotian) पर भरोसा जताया है। हालांकि, देखना होगा कि उन्हें मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम की जर्सी पहने का मौका मिलता है या फिर उन्हें बाकी बचे हुए दो टेस्ट मैच बेंच पर ही बिताने होंगे।

ये भी पढ़ें- बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के फूले हाथ-पांव, कहा- 'मेलबर्न तो भारत का होमग्राउंड...'

r ashwin tanush kotian ind vs aus R Ashwin Retirement