Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी 2025 में खेली जाएगी। आईसीसी ने अभी तक इसके लिए शेड्यूल घोषित नहीं किया है। लेकिन शेड्यूल की घोषणा से पहले इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ईसीबी और वेल्स क्रिकेट ने जोस बटलर को कप्तानी सौंपी है। इस दौरान वेल्स क्रिकेट ने तीन ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो इंग्लिश टीम में जगह बनाने के बिल्कुल भी हकदार नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद उन पर भरोसा दिखाया है। अब ये तीन खिलाड़ी कौन हैं। आइए सबसे पहले ये जान लेते हैं।
Champions trophy 2025 के लिए इंग्लैंड टीम में चुने जाने के हकदार नहीं थे ये 3 खिलाड़ी!
जो रूट
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाजों में से एक जो रूट (Joe Root) को चैंपियन ट्रॉफी (Champions trophy 2025) के लिए मौका दिया गया है। उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। उसके बाद अब उन्हें अब मौका मिला है। हैरानी की बात यह है कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रूट का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। बावजूद इसके उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।
इतना ही नहीं बीते 1 साल से वो वनडे फॉर्मेट का हिस्सा भी नहीं रहे हैं, ऐसे में उन्हें इस खिताबी जंग में मौका देना समझ से परे है क्योंकि भारत और पाकिस्तान की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है। वनडे वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 9 मैचों में 30 की औसत और 80 की स्ट्राइक रेट से कुल 276 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं।
आदिल राशिद
आदिल राशिद (Adil Rashid) को भी बतौर स्पिनर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy 2025) के लिए इंग्लैंड टीम में मौका दिया गया है। अनुभव के आधार पर यह स्पिनर जगह पाने का हकदार है। लेकिन इस खिलाड़ी का हालिया फॉर्म बेहद खराब है। दरअसल, आदिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में जगह बनाई थी।
लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया था। ऐसे में उन्हें मौका देना समझ से परे है। अगर उनके हालिया प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 6 विकेट लगी है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने 8 मैचों में 346 रन लुटाए हैं। इसके बावजूद उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
साकिब महमूद
साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy 2025) में भी चुना है। उनका चयन भी समझ से परे है। क्योंकि उनका प्रदर्शन भी आदिल राशिद के हालिया प्रदर्शन जितना ही खराब है। उन्हें इस फॉर्मेट में ज्यादा अनुभव नहीं है। इसके अलावा गेंद से भी अब तक बहुत अच्छा कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इंग्लैंड की टीम उनकी जगह रीस टॉपले को मौका दे सकती थी। अगर हम साकिब महमूद के वनडे प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 9 मैचों में 4 की इकॉनमी और 26 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 से पहले RR को संजू सैमसन ने दिया 440 वोल्ट का झटका, इस जिम्मेदारी को लेने से कर दिया इनकार