राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिटेन किया है, जो आगामी सीजन में अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। 2022 से वो राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं। 2008 के बाद दूसरी बार उन्होंने 2022 में टीम को फाइनल में पहुंचाया था। पिछले सीजन में भी उन्होंने राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचाया था। यही वजह है कि राजस्थान ने केरल के इस विकेटकीपर पर भरोसा दिखाया। लेकिन अब आगामी सीजन की शुरुआत से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने राजस्थान टीम की इस जिम्मेदारी को उठाने से इनकार कर दिया है। क्या है पूरा मामला, आइये जानते हैं।
Sanju Samson ने राजस्थान रॉयल्स में इस जिम्मेदारी को लेने से किया इनकार
दरअसल संजू सैमसन (Sanju Samson) कप्तान के तौर पर राजस्थान रॉयल्स के साथ बने रहेंगे। लेकिन वो राजस्थान में विकेटकीपिंग की भूमिका में नजर नहीं आएंगे। संजू की जगह विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल नजर आएंगे। आगामी सीजन को लेकर संजू ने खुद इस बात की पुष्टि की है। यह पुष्टि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर की गई है।
ध्रुव जुरेल के साथ विकेटकीपिंग करेंगे
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के यूट्यूब चैनल में हिस्सा लेते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा,
"मैंने यह बात ऑन एयर नहीं कही है, लेकिन इस पर चर्चा हुई है। हमें लगता है कि ध्रुव जुरेल टेस्ट विकेटकीपर के तौर पर अपने करियर के इस पड़ाव पर हैं, उन्हें आईपीएल में विकेटकीपिंग की जरूरत है। मुझे लगता है कि हम साथ में विकेटकीपिंग करेंगे। मैंने कभी फील्डर के तौर पर कप्तानी नहीं की है। यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मैंने ध्रुव से यह भी कहा कि कप्तान के तौर पर मुझे लगता है कि तुम्हें कुछ मैचों में विकेटकीपिंग भी करनी चाहिए।"
संजू पहली बार करेंगे यह काम
गौरतलब है कि पिछले कई सालों में यह पहली बार है, जब संजू सैमसन (Sanju Samson)अपनी जिम्मेदारी साझा करेंगे। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने संजू और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। रियान पराग और ध्रुव जुरेल को 14-14 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जबकि संदीप शर्मा को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।