Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मैच बॉक्सिंग डे पर MCG स्टेडियम में होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो वो चौथा मैच मिस कर सकते हैं। अगर वो चौथा मैच मिस करते हैं तो उनकी जगह कौन कप्तानी करेगा, ये बड़ा सवाल है। तो बुमराह के अलावा कप्तान की रेस में कौन से हैं 2 नाम, जानेंगे इस रिपोर्ट में?
Rohit Sharma की जगह बुमराह नहीं ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं कप्तान
दरअसल, अभ्यास के दौरान घुटने पर गेंद लगने की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं। फिलहाल उनके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर वो गंभीर रूप से चोटिल होते हैं तो वो चौथा मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारत की कप्तानी में बदलाव देखने को मिलने सकता है। अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो उपकप्तान होने के नाते जसप्रीत बुमराह भारत का प्रतिनिधित्व करने के हकदार हैं। लेकिन शायद उन्हें उपकप्तान की ही भूमिका में देखा जाए।
जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना जरूरी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के बाद 10 दिसंबर को बुमराह को कप्तानी नहीं मिलने की संभावना कम है क्योंकि वे लगातार तीन मैच खेलते हुए आ रहे हैं। वर्कलोड मैनेज करने के कारण उन्हें चौथे या पांचवें मैच में आराम मिलना तय है। क्योंकि भारत को फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है, जिसके लिए बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी है। यही एकमात्र कारण है कि बुमराह को चौथे मैच में कप्तानी की रेस से बाहर किया जा सकता है।
कोहली और राहुल में से कोई एक बन सकता है कप्तान
अगर बुमराह कप्तानी नहीं करते हैं और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह विराट कोहली या राहुल में से कोई एक भारत की जिम्मेदारी संभाल सकता है। ऐसी स्थिति में कोहली के कप्तान बनने की संभावना ज्यादा है क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करने का अनुभव भी है। इसके अलावा केएल राहुल को भी टेस्ट में कप्तानी का अनुभव है तो उन्हें भी ये जिम्मेदारी सौंपा जा सकती है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।