Ashwin : टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन इस समय चर्चा में हैं। उनके चर्चा में रहने की वजह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में उनका अचानक संन्यास लेना है। गाबा टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय प्रशंसकों को हैरान करते हुए उन्होंने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। सीरीज के बीच में लिए गए उनके इस फैसले के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन इसी बीच अश्विन का एक और कारनामा देखने को मिला है। इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से तूफान मचा दिया है और शतक जड़ दिया है।
Ashwin ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 132 रनों की पारी खेली
दरअसल, हम यहां जिस अश्विन (Ashwin) की बात कर रहे हैं, वह दिग्गज ऑफ स्पिनर नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के कटिंगेरी अश्विन हेब्बार हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ओपनिंग करते हुए अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ 132 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिताया। उन्होंने ये 132 रन 97 की स्ट्राइक रेट से बनाए जिसमें उनके बल्ले से 18 चौके और एक छक्का देखने को मिला।
महज 19 गेंदों पर बनाए 82 रन
यानी उन्होंने कुल 19 बार गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाया, जिसके जरिए अश्विन हेब्बार ने 19 गेंदों पर 82 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत आंध्र की टीम 50 ओवर में 294 रन बनाने में सफल रही, जिसके जवाब में रेलवे की टीम महज 203 रनों पर आउट हो गई। नतीजतन, आंध्र ने यह मैच 91 रनों से जीत लिया। अश्विन (Ashwin) के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया
ऐसा रहा है अब तक उनका प्रदर्शन
अश्विन हेब्बार (Ashwin)के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 49 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 79 की स्ट्राइक रेट और 37 की औसत से 1686 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 5 शतक और 27 अर्धशतक भी लगाया है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 154 रन है।