Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का नाम तब चर्चा में आया, जब उन्हें 13 साल की उम्र में आईपीएल मेगा ऑप्शन में खरीदा गया। राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की कीमत में उन्हें खरीदा। तब से ही भारतीय क्रिकेट गलियारों में वैभव सुर्खियों में है। फिर अंडर-19 एशिया कप में भी 13 वर्षीय खिलाड़ी का कमाल देखने को मिला, जिसके बाद उनका को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राज्य टीम में भी चुना गया। विजय हजारे ट्रॉफी में चुने जाने के बाद इस खिलाड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं
Vaibhav Suryavanshi ने डैब्यू करते अपने नाम किया यह रिकार्ड
13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने लिस्ट ए मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शनिवार को बिहार का पहला विजय हजारे ट्रॉफी मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ था। वह रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं। महज 13 साल और 269 दिन की उम्र में उन्होंने अली अकबर का 14 साल और 51 दिन का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अली अकबर का रिकॉर्ड तोड़ा
आपको बता दें कि अली अकबर ने 1999/2000 सीजन में विदर्भ के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र 14 साल रही होगी। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के नाम रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा अगर उनके डेब्यू विजय हजारे मैच में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वह अपने पहले ही मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। वह महज चार रन बनाकर आउट हो गए थे।
यह रहा मैच का हाल
इसके अलावा मैच की बात करें तो बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। मध्य प्रदेश की ओर से आवेश खान ने 3 विकेट लिए जबकि आर्यन पांडे और कुलवंत खेजरोलिया ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने 26वें ओवर में ही मैच जीत लिया। ओपनर हर्ष गवली ने महज 63 गेंदों पर 83 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने 33 गेंदों पर 55 रन बनाए। मध्य प्रदेश ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।
ये भी पढ़िए : अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 365 दिन बाद इस खिलाड़ी की वापसी, तो एक साथ 3 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू