बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के फूले हाथ-पांव, कहा- 'मेलबर्न तो भारत का होमग्राउंड...'

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने जा रहा है। 26 दिसंबर से मेलबर्न में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले धाकड़ कंगारू खिलाड़ी के बयान ने सनसनी मचा दी है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS  (20)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने जा रहा है। 26 दिसंबर से मेलबर्न में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। यह मैच जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपन सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चाहेगी। लेकिन इससे पहले कंगारू टीम के खूंखार खिलाड़ी ने चौंका देने वाला बयान दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) को भारत का होम गेम बताया है। 

टीम इंडिया से घबराया ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर 

Team India

26 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) का चौथा मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को सौंपी गई है। सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाज यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन इस मैच से ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि मेलबर्न में भारत के खिलाफ खेलना उनके घरेलू मैच जैसा लगता है। 

बॉक्सिंग डे टेस्ट को बताया भारत का होम मैच 

उस्मान ख्वाजा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत में बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) को लेकर बताया कि, 

“मजेदार बात ये है कि जब हम मेलबर्न में खेलते हैं, ये एक भारतीय होम गेम जैसा लगता है. पिछली बार मैं मेलबर्न में खेला था, वहां बहुत सारे लोग भारत का समर्थन कर रहे थे. मुझे याद है कि अनाउंसर लोगों से लगातार ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट करने के लिए बोल रहा था, लेकिन क्राउड से बहुत हल्की आवाज आ रही थी. जैसे ही उन्होंने भारत के लिए शोर मचाने को कहा, शोर गज़ब ही था. ये देख मैंने सोचा- हम दिल्ली में हैं या MCG? ये मजेदार हो सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में भारत के बहुत सारे फ़ैन्स रहते हैं. घरेलू टीम होने के नाते ये थोड़ा अजीब लग सकता है.”

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऐसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन 

भारतीय टीम ने अब तक 18 बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) खेले हैं। इस दौरान उसके हाथ 11 मैच में हार लगी, जबकि 4 मैच ही टीम अपने नाम दर्ज कर पाई। वहीं, तीन मुकाबले ड्रॉ हुए। हालांकि, भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीते हैं। बता दें कि यह दोनों ही मुकाबले मेलबर्न में खेले गए थे। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से लीड हासिल करना चाहेंगे। 

यह भी पढ़ें: भारत छोड़ने वाले रॉबिन उथप्पा पर टूटा दुखों का पहाड़, अरेस्ट करने के लिए पुलिस छान रही चप्पा-चप्पा, इस वजह से जेल में पीसेंगे चक्की

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अभिमन्यु ईश्वरन का कारनामा, सिर्फ 321 गेंद खेल बना डाले 233 रन, चौकों-छक्कों की नहीं कर पाएंगे गिनती

indian cricket team Usman Khan ind vs aus