ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अभिमन्यु ईश्वरन का कारनामा, सिर्फ 321 गेंद खेल बना डाले 233 रन, चौकों-छक्कों की नहीं कर पाएंगे गिनती

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. इन दिनों वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इसी बीच उनकी 233 रन की धुंआधार पारी सुर्खियों में आ गई है, जिसमें उन्होंने जमकर चौके-छक्के जड़े हैं...।

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए Abhimanyu Easwaran का कारनामा, सिर्फ 321 गेंदों खेल बना डाले 233 रन, चौकों-छक्कों की नहीं कर पाएंगे गिनती

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए Abhimanyu Easwaran का कारनामा, सिर्फ 321 गेंदों खेल बना डाले 233 रन, चौकों-छक्कों की नहीं कर पाएंगे गिनती Photograph: (Google Images)

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वड में चुना गया. इस सीरीज पर अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लेकिन, अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका नहीं मिला है. सुत्रों की माने तो इस सीरीज में मौका नहीं मिल पाएगा. मगर इस बीच उनकी एक पारी सुर्खियों आ गई है. उन्होंने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए चौंका दिया है इस इनिंग में उन्होंने 233 रन बनाकर चौंका दिया है.

Abhimanyu Easwaran ने खेली 233 रनों की पारी 

Abhimanyu Easwaran ने खेली 233 रनों की पारी 
Abhimanyu Easwaran ने खेली 233 रनों की पारी  Photograph: (Google Images)

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) भले अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका ना मिला हो. लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी की लोहा मनवाया है. यही वजह कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके खाते में 7674 से ज्यादा रन दर्ज है. इस खिलाड़ी में कमाल का टेम्परामेंट है. अभिमन्यु बड़ी पारी खेलने के आदी है.

बात साल 2019 की हैं. श्रीलंका की जूनियर टीम भारत के दौरे पर आई थी. जिसमें पहले ही अनऑफिशियल टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन का जलवा देखने को मिला. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 321 गेंदों में 233 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. 

अभिमन्यु ईश्वरन ने खेली अपने करियर की बेस्ट पारी 

भारतीय घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) भारत के लिए खेल रहे सरफराज खान की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 27 और 29 अर्धशतक बनाए हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर की बेस्ट पारी श्रीलंका के खिलाफ इसी मैच में खेली थी. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रनों का इसी मुकाबले में आया. बता दें कि अभिमन्यु 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7674 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 48 से ऊपर का रहा है.

India A vs Sri Lanka A: मैच का लेखा- जोखा

इंडिया ए और श्रीलंका ए (India A vs Sri Lanka A) के बीच खेले गए मुकाबले में की बात करें तो भारत ने इस पहले टेस्ट मैच 205 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जवाब में बैटिंग करने आई श्रीलंका की टीम पहली पारी में 232 और दूसरी पारी में 185 रनों पर ही सिमेट गई. 

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में जोंक की तरह चिपक गया है ये खिलाड़ी, लगातार फ्लॉप होने के बाद भी रिटायरमेंट लेने को नहीं हैं राजी

Abhimanyu Easwaran ind vs aus