IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब दोनों ही टीमों के लिए साख की लड़ाई बन चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2014-15 के बाद से कोई भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। 1-1 की बराबरी के साथ ये सीरीज काफी अहम पड़ा व पर खड़ी है और अगले मुकाबले पर दोनों ही टीमों की नजर बनी हुई है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs AUS) से पहले भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव होते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित और राहुल चोटिल होने के चलते अगले मैच से बाहर हो सकते हैं तो वहीं मोहम्मद सिराज को भी इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। इनकी जगह किन खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है आइए आपको बताते हैं…
यह भी पढ़िए- अश्विन के बाद अब इस खिलाड़ी के संन्यास लेने का है अगला नंबर, 7 जनवरी को BGT खत्म होते ही फैंस को रूला जाएगा ये दिग्गज
रोहित-राहुल की इंजरी बनी दिक्कत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चौथे टेस्ट (IND vs AUS) से पहले इंजर्ड हो गए हैं। मैच से पहले हो रहे प्रैक्टिस सेशन में दोनों ही खिलाड़ी घायल हुए हैं। रोहित शर्मा के घुटने में चोट है तो वहीं राहुल के अंगूठे में लगने की खबर सामने आई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बाहर रहने से टीम इंडिया पर दवाब काफी बढ़ता हुआ नजर आएगा। राहुल भारत की तरफ से अब तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाे वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं।
IND vs AUS: सिराज भी हो सकते हैं बाहर!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी बॉक्सिंग डे टेस्ट जो कि मेलबर्न में होने वाला है उससे बाहर किया जा सकता है। उनका प्रदर्शन भी अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। बुमराह के अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज की गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही है। सिराज ने अब तक इस सीरीज की 6 पारियों में 13 विकेट हासिल किए हैं। मेलबर्न में उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिल सकती है। इंडिया ए के साथ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।
ईश्वरन और ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका!
रोहित शर्मा और केएल राहुल को चोट लगने के चलते मेलबर्न के मुकाबले (IND vs AUS) से बाहर हो सकता है। इनकी जगह टीम में अभिमन्यु ईश्वरन जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। तो वहीं रोहित की जगह मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। ध्रुव जुरेल को पहले टेस्ट में खेलने का मौका जरूर मिल था लेकिन वो कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। अभिमन्यु ईश्वरन को भी इस मैच में डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है।