IPL 2024 के बाद रोहित के अलावा ये 3 खिलाड़ी छोड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस का साथ, हार्दिक के कप्तान बनने से नहीं है खुश!

Published - 29 Mar 2024, 12:18 PM

Rohit Sharma, Tilak Varma, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya may leave Mumbai Indians after IPL 2024

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए अब तक बेहद ही निराशजनक रहा. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई ने अपना पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ गंवा दिया, जबकि दूसरे मैच में भी टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2024 शुरु होने से पहले ही मैनेजमेंट ने पंड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटना पड़ा था.

ऐसे में मुंबई इंडियंस के खेमे में सबकुछ ठीक नहीं है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस के 3 सीनियर खिलाड़ी रोहित (Rohit Sharma)को कप्तानी से हटाए जाने पर खफा हैं और हार्दिक पंड्या के कप्तान बनाए जाने पर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 के बाद ये 3 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव

  • फिलहाल सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में भाग नहीं ले रहे हैं. उनका लगातार एनसीए में रिहैब चल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया था और आखिरी मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी.
  • इसके बाद से वे क्रिकेट के एक्शन से दूर हो गए हैं. उम्मीद है कि वे कुछ दिनों में अपनी फिटनेस साबित कर मुंबई के कैंप में लौट सकते हैं. लेकिन उनके लिए ये सीज़न आखिरी हो सकता है.
  • रिपोर्ट्स की मानें तो वे हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने से नाखुश हैं. जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई की कप्तानी से हटाया गया था तब उन्होंने दिल टूटने वाला इमोजी भी साझा किया था. माना जा रहा है कि सूर्या आईपीएल 2024 के बाद मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह

  • मुंबई इंडियंस के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का लिस्ट में नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जस्सी हार्दिक के कप्तान बनाए जाने पर बिल्कुल भी खुश नहीं है.
  • ऐसे में बुमराह आईपीएल 2024 के बाद जसप्रीत बुमराह का साथ छोड़ सकते हैं. बुमराह ने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाए जाने के बाद अपना दुख व्यक्त किया था और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अंकाउंट से दिल टूटने वाला इमोजी भी साझा किया था.
  • ज़ाहिर है कि बुमराह ने रोहित की ही कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया और कई सालों से शानदार प्रदर्शन भी किया. इसके अलावा आईपीएल 2024 में खेले गए 2 मैच में पंड्या ने बुमराह का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं किया है.
  • वे टीम के लिए पहला ओवर फेकते हैं और अब तक उन्हें हार्दिक ने नई गेंद नहीं थमाई है.

तिलक वर्मा

  • रिपोर्ट्स की मानें तो तिलक वर्मा भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पक्ष में है. वे भी पंड्या के कप्तान बनने से नाखुश हैं. तिलक ने रोहित की ही कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए साल 2022 में डेब्यू किया था.
  • रोहित ने उन्हें क्रिकेट के कई गुर सिखाए थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था. रोहित ने उनके उपर काफी भरोसा भी जताया और स्टार खिलाड़ियों के बावजूद उनकी जगह तीसरे नंबर पर स्थाई कराई थी.
  • ऐसे में तिलक को भी रोहित से काफी कुछ सीखने को मिला है. इस लिहाज़ से वे भी आईपीएल 2024 के बाद मुंबई के खेमे से किनाराकशी कर सकते हैं.
  • उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 27 मैच में 39.48 की औसत के साथ 829 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रियान पराग ने फिफ्टी ठोक इन 3 ऑलराउंडर का बर्बाद कर दिया करियर!, जल्द टीम इंडिया में चयनकर्ता दे सकते हैं डेब्यू