"एकदम धागा खोल पिटाई", ऋतुराज और Shivam Dube ने LSG के गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
"एकदम धागा खोल पिटाई", ऋतुराज और Shivam Dube ने LSG के गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिबम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला जमकर गरज रहा है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है, जिसकी वजह से अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। वहीं,अब एक बार फिर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मैच में शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर को 210 तक पहुंचाने में मदद की। उनकी (Shivam Dube) इस परफ़ोर्मेंस से फैंस बहुत खुश हुए, जिसकी वजह से शिवम दुबे की सोशल मीडिया तारीफ हुई। लेकिन इस बीच कुछ प्रशंसक हार्दिक पंड्या की आलोचना करते दिखे।

Ruturaj Gaikwad ने खेली तूफ़ानी पारी

  • 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम को बुलाया, जिसके बाद वो स्कोरबोर्ड पर 210 रन लगाने में सफल रही। हालांकि, सीएसके की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई ने अपना पहला विकेट खो दिया। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे तीन गेंदों पर एक रन बनाकर पवेलीयन लौटे। डेरील मिचेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन के निजी स्कोर पर यश ठाकुर का शिकार बने।

CSK ने बनाए 210 रन

  • पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले रवींद्र जडेजा ने भी रन बनाने के लिए संघर्ष किया और 19 गेंदों पर 17 रन ही बना पाए। मोहसिन खान ने उन्हें कप्तान केएल राहुल के हाथों आउट कराया।
  • जहां एक तरह विकेट गिरने का सिलसिला जारी थी, वहीं दूसरे छोर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने तूफ़ानी पारी खेली और सीएसके को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
  • इस बीच उन्हें शिवम दुबे का भी साथ मिला, जिन्होंने ताबड़तोड़ 27 गेंदों पर 66 रन जड़ दिए। जबकि ऋतुराज गायकवाड ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा कर 108 रन का योगदान दिया।

Shivam Dube की बल्लेबाजी के मुरीद हुए फैंस

  • ऐसे में फैंस शिवम दुबे (Shivam Dube) और ऋतुराज गायकवाड की पारी से खुश हुए और दोनों की सोशल मीडिया पर तारीफ हुई। हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को ट्रोल किया गया।
  • दरअसल, पिछले कुछ समय से उनकी तुलना शिवम दुबे से की जा रही है।
  • अक्सर प्रशंसकों के बीच दोनों खिलाड़ियों को लेकर जंग छिड़ जाती है। जहां कुछ दर्शकों का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिवम दुबे को चुना जाना चाहिए तो वहीं कुछ हार्दिक पंड्या को मार्की टूर्नामेंट में देखना चाहते हैं।

हार्दिक पंड्या को किया ट्रोल

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां