Irfan Pathan ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना भारत का टॉप ऑर्डर, इन 2 खिलाड़ियों को बनाया ओपनर
Irfan Pathan ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना भारत का टॉप ऑर्डर, इन 2 खिलाड़ियों को बनाया ओपनर

Irfan Pathan: आईपीएल 2024 अभी तक खत्म भी नहीं हुआ और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खुमार भारतीय क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट प्रेमी इसके लिए काफी उत्साहित हैं। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विश्व कप टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने (Irfan Pathan) बताया है कि विश्व कप के लिए भारत के शीर्ष क्रम में किस खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए?

Irfan Pathan ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान

  • दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का शीर्ष क्रम कैसा होना चाहिए। उन्होंने दावा किया,
  • ‘‘वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है. भारतीय टीम के लिए मेरे टॉप-3 ये हैं. 1- रोहित शर्मा, जो मेरी टीम के कप्तान भी हैं. 2-यशस्वी जायसवाल. अगर वे अपना 100 फीसदी परफॉरमेंस नहीं देते तो भी टीम का हिस्सा होते हैं। ’’
  • ‘‘क्योंकि वे आईपीएल से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में विराट कोहली की जगह या स्ट्राइक रेट को लेकर किसी तरह की बहस की जरूरत नहीं है.’’
  • ‘‘टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट का स्ट्राइक रेट क्रिस गेल से भी बेहतर है. आईपीएल 2024 में वे 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.’’

IPL 2024 में इन खिलाड़ी ने मचाया धमाल

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल आईपीएल 2024 के शुरुआती हाफ में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे।
  • लेकिन 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ उन्होंने फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आठ मैच की आठ पारियों में 379 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाजी बने।
  • रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सफल बल्लेबाज हैं। वह आठ मैच में आठ 303 रन बना चुके हैं। ऐसे प्रदर्शन के बाद यह कहा जा सकता है कि  विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए धमाल मचाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां