इस भारतीय खिलाड़ी के गुरुज्ञान से Riyan Parag IPL 2024 में मचा रहे हैं तबाही, 10 मिनट में बदल गई जिंदगी
इस भारतीय खिलाड़ी के गुरुज्ञान से Riyan Parag IPL 2024 में मचा रहे हैं तबाही, 10 मिनट में बदल गई जिंदगी

भारतीय युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की रीढ़ साबित हुए हैं। उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से टीम के बैटिंग ऑर्डर को काफी मजबूती दी है। लेकिन इससे पहले उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा था। लंबे समय तक आउट ऑफ फ़ॉर्म रहने के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। वहीं, अब रियान पराग (Riyan Parag) ने अपने इस शानदार प्रदर्शन का राज बताया है। उन्होंने खुलासा किया कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के गुरुज्ञान ने 10 मिनट में उनकी जिंदगी बदल दी है। 

इस खिलाड़ी ने बदली Riyan Parag की जिंदगी

  • आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने अपना विकराल रूप दिखाया है। निचेल क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने गेंदबाजों पर कहर ढाया है। उनकी इस फ़ॉर्म से क्रिकेट जगत के दिग्गज भी काफी प्रभावित हुए।
  • इस बीच रियान पराग ने अपनी बल्लेबाजी को देखकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि जब वह आईपीएल में बुरे दौर से गुजर रहे थे तो उनकी बात विराट कोहली से हुई थी, जिससे रियान पराग को वापिस करने में काफी मदद मिली। उन्होंने बताया,
  • “मैं आईपीएल में अपने बुरे दौर से गुजर रहा था. इसे लेकर मैं विराट भाई से बात कर रहा था कि कैसे इससे बाहर निकला जाए. उन्होंने मुझे 10-15 मिनट दिए और कुछ बता बताईं. इससे मुझे काफी मदद मिली और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है.”

Riyan Parag के बल्ले ने आईपीएल 2024 में उगली आग

  • आईपीएल 2024 में भले ही रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला आग उगल रहा है लेकिन पिछले चार सीजन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। आईपीएल 2020 के 12 मैच खेलते हुए वह 93 रन ही बना पाए थे। जबकि साल 2021 के दौरान उनके बल्ले से 11 मुकाबलों में 93 रन निकले।
  • आईपीएल 2022 की 17 पारियों में उनके नाम 56 रन दर्ज थे। आईपीएल के 16वें सीजन में भी रियान पराग अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। सात मैच में उन्होंने 78 रन जड़े। हालांकि, आईपीएल 2024 के खेले गए आठ मैच में वह तीन अर्धशतक की मदद से 318 रन बना चुके हैं।
  • इस प्रदर्शन के साथ वह मौजूदा संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। रियान पराग की इस बल्लेबाजी की तारीफ इरफान पठान समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने की है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां