विकेटकीपर से लेकर ओपनर तक... भारत की T-20 World Cup 2024 की टीम पर फंसा पेंच, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!
विकेटकीपर से लेकर ओपनर तक... भारत की T-20 World Cup 2024 की टीम पर फंसा पेंच, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!

टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024) में अब लगभग 1 महीने का समय बचा है. इस बार भी मेगा इवेंट में भारत की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे इस बात का ऐलान किया जा चुका है. आईपीएल 2024 प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय टीम में खिलाड़ियों को चुना जाएगा. आईपीएल के 17वे संस्करण का आधा सफर खत्म हो गया है. अब तक खेले गए मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में लगभग अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मेगा इवेंट के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकते हैं.

सलामी बल्लेबाज़ के लिए कई खिलाड़ियों में टक्कर

  • सलामी बल्लेबाज की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय माना जा रहा है. रोहित टीम की कमान संभालेंगे ऐसे में उनका खेलना पहले से ही तय है.
  • हालांकि उनका साथ देने के लिए कई खिलाडियों में कड़ी टक्कर देखनो को मिल रही है. अबिषेक शर्मा से लेकर ईशान किशन भी टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup 2024)में मौका बनना चाहते हैं. ये खिलाड़ी अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है.
  • हालांकि ऐसी पूरी संभवानाए हैं कि रोहित के साथ जायसवाल ही सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे. उन्होंन मुंबई के खिलाफ हाल ही में शतक जमाकर अपने दावे को मज़ूत कर लिया है.

मध्यक्रम में ये नाम

  • विराट कोहली ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 8 मैच में उन्होंने 63.17 की औसत के साथ 379 रन बनाकर अपने दावेदारी पेश कर दी है. उनके अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा कमाल किया है.
  • सूर्या ने भी आरसीबी के खिलाफ 52 और पीबीकेएस के खिलाफ 78 रन बनाए हैं. उनके अलावा रिंकू भी केकआर के लिए फीनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों का टीम में होना तय माना जा रहा है.
  • विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका मिलने की उम्मीद है. सैमसन ने भी अब तक खेले गए 8 मैच में 62.80 की औसत के साथ 314 रन बनाए हैं, जबकि पंत ने भी 36.29 की औसत के साथ 254 रन बनाए हैं.
  • बतौर ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या के अलावा रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है. दुबे ने खेले गए 7 मैच में 49 की औसत के साथ 245 रनों को अपने नाम किया है. जबकि रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की भी जगह पक्की है.

इन गेंदबाज़ों को मौका

  • कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा फिरकी गेंदबाज़ी का ज़िम्मा संभालेंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जाएगा. बुमराह 8 मैच में 13 विकेट, जबकि आवेश खान ने किफायती गेंदबाजी की हैं और राजस्थान को कई मैच भी जीताए हैं.
  • ऐस में उन्हें भी मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं सिराज को भी अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है. टीम में अनुभवी गेंदबाज का रहना ज़रूरी है औऱ सिराज के पास भारत के लिए खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.

T-20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, संजू सैमसन ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आवेश खान

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा