मोहम्मद सिराज का क्यों काटा गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पत्ता? रोहित शर्मा ने खोल दिया बड़ा राज

Mohammed Siraj: शनिवार को भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर बड़ा फैसला लिया गया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
mohammed siraj

Mohammed Siraj: शनिवार को भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब रोहित शर्मा ने इस मामले पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है और मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। तो आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला....

मोहम्मद सिराज को ड्रॉप करने की वजह का हुआ खुलासा 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Mohammed Siraj  की हो सकती है छुट्टी 
मोहम्मद सिराज का क्यों काटा गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पत्ता? रोहित शर्मा ने खोल दिया बड़ा राज 

 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 18 जनवरी को घोषित टीम इंडिया से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम गायब देखकर भारतीय फैंस दंग रह गए हैं। अजित अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने उन्हें ड्रॉप कर बड़ा फैसला लिया है। 50 ओवर के क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इस मार्की टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया, जिसके बाद से ही बीसीसीआई समेत टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

इस वजह से नहीं मिली टीम में जगह 

अब रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर करने के पीछे बड़ा खुलासा किया है। टीम की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन ने कहा कि पुरानी गेंद से प्रभावशाली न होने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि, 

“मोहम्मद सिराज नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते हैं। और जब बॉल पुरानी हो जाती है तो उनका प्रभाव भी कम हो जाता है। हमें ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो पुरानी और नई गेंद दोनों से ही प्रभावशाली रहे।”

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर दिया बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपडेट देते हुआ कहा कि फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी देगी। उन्होंने बताया, 

“हम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे और फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उनकी फिटनेस के बारे में पता चलेगा। हर्षित राणा को इंग्लैंडके खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।”

खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट का हिस्सा बनने पर कही ये बात 

हाल ही में बीसीसीआई ने सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। इस मामले पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि,

“पिछले 6-7 सालों में हमें 45 दिन घर पर बैठने का समय नहीं मिला। अगर आप हमारे घरेलू सीजन को देखें, तो यह अक्टूबर में शुरू होता है और फरवरी-मार्च तक खत्म हो जाता। यही वह समय होता है जब भारतीय क्रिकेट टीम सबसे ज़्यादा खेलती है। कुछ खिलाड़ी तो तीनों फ़ॉर्मेट खेलते हैं। आपके पास शायद ही कोई समय होता है। जब आप इतना ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको कुछ समय की छुट्टी की ज़रूरत होती है।”

यह भी पढ़ें: ना जाने किस गलती की इस खूंखार ऑलराउंडर को सजा दे रहे हैं गौतम गंभीर, कोच बनने के बाद अब तक एक भी मैच में नहीं दिया मौका

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होंगे संजू सैमसन, खुद BCCI ने सुनाया फरमान, इस वजह से उनके खिलाफ होगी जांच-पड़ताल

Rohit Sharma indian cricket team Mohammed Siraj