जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर के अड़ियल स्वाभाव की वजह से जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के कोच बनने के बाद से ही गौतम गंभीर चर्चा में हैं. उनके चर्चा में रहने के कई कारण हैं. लेकिन फिलहाल सबसे बड़ा कारण है उनका ऐसे खिलाड़ियों को सपोर्ट करना...
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के कोच बनने के बाद से ही गौतम गंभीर चर्चा में हैं. उनके चर्चा में रहने के कई कारण हैं. लेकिन फिलहाल सबसे बड़ा कारण है उनका ऐसे खिलाड़ियों को सपोर्ट करना, जो बहुत अच्छे नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वह उन्हें कोच के तौर पर मौका दे रहे हैं. खास तौर पर दो खिलाड़ियों के बारे में ऐसा कहा जा रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका मिलना तय है. अब ये खिलाड़ी कौन हैं, आइए आपको बताते हैं साथ ही इनका क्रिकेट करियर कैसा रहा है. आइए आपको यह भी बताते हैं
टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं Gautam Gambhir
शुभमन गिल
शुभमन गिल का भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चयन होगा. बेशक, वह टीम में जगह पाने के हकदार हैं। लेकिन वह प्लेइंग-xi में खेलने के हकदार नहीं हैं. क्योंकि उनका पिछला प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उनका हालिया फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा है. यशस्वी जायसवाल उनसे ऊपर मौका पाने के हकदार हैं. लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रोहित शर्मा के साथ गिल को भी मौका देंगे. गिल ने 47 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 2328 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 शतक भी लगाए हैं.
मोहम्मद सिराज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Mohammed Siraj की हो सकती है छुट्टी Photograph: ( Google Image )
मोहम्मद सिराज भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के हकदार हैं. लेकिन उन्हें भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलती है. इसका कारण उनका खराब फॉर्म है जो वह पिछले दौरे से ही झेल रहे हैं. उन्होंने अब तक बेहद खराब खेल दिखाया है. यही वजह है कि उन्हें मौका नहीं मिलना चाहिए. लेकिन कोच गौतम गंभीर सिराज को ही तरजीह देंगे. अगर सिराज के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 44 मैच खेले हैं और 77 विकेट लिए हैं. इन मैचों में उन्होंने 5 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं.उनका बेस्ट स्कोर 21 रन देकर 6 विकेट रहा है.