चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अजिंक्य रहाणे पर मेहरबान हुए अगरकर, 15 सदस्यीय टीम में किया शामिल!, अब बल्ले से फिर मचाएंगे तबाही

टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की टीम में एक सरप्राइज एंट्री भी हो सकती है। ऐसी जानकारी है कि बीसीसीआई अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) को मौका दे सकता है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 ajinkya rahane,  team india, champions trophy 2025

Ajinkya Rahane: चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी यानी एक महीने बाद शुरू होने जा रही है। भारत और मेजबान पाकिस्तान को छोड़कर सभी 6 टीमों ने आईसीसी इवेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया की घोषणा 18 जनवरी को मुंबई में हेड कोच और कप्तान द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी।

 मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की टीम में एक सरप्राइज एंट्री भी हो सकती है। ऐसी जानकारी है कि बीसीसीआई अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मौका दे सकता है। अब आपको पूरा मामला बताते हैं

टीम इंडिया में Ajinkya Rahane को सरप्राइज एंट्री मिल सकती

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल होने जा रही है। ऐसे में बीसीसीआई सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देगा जो मेगा इवेंट में चुने जाएंगे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों को फिट रखना भी कोच के लिए बड़ी चुनौती है, इसीलिए बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मौका देकर मुख्य खिलाड़ी को आराम दे सकता है।

रहाणे ने आखिरी मैच 2018 में खेला था

बता दें कि अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) ने अपना आखिरी वनडे मैच 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। उसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया है। लेकिन मौजूदा हालात के हिसाब से वह जगह बना सकते हैं। हालांकि चयनकर्ताओं के पास करुण नायर का भी विकल्प होगा, जो इस समय विजय हजारे में 752 की औसत से रन बना रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन वे रहाणे को तरजीह दे सकते हैं।

मुंबई को खिताब दिलाने में मदद की

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) ने हाल ही में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 8 मैचों की सात पारियों में 61.71 की बेहतरीन औसत से 432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.41 रहा है।

ये भी पढ़िए : गौतम गंभीर अगर 2 साल और बने रहे टीम इंडिया के कोच, तो बेवजह इन 3 होनहार खिलाड़ियों लेना पड़ेगा संन्यास

 

 

ajinkya rahane team india Champions trophy 2025