IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चमकी इस बल्लेबाज की किस्मत, प्लेइंग-XI में शामिल करने के लिए रोहित शर्मा ने चली बड़ी चाल

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। 17 अक्टूबर को दूसरे दिन का खेल हुआ, जिसमें टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma-1-1

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। 17 अक्टूबर को दूसरे दिन का खेल हुआ, जिसमें टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। 26 वर्षीय खिलाड़ी को मौका देने के लिए टीम प्रबंधन ने खूंखार खिलाड़ी को अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद इसको टीम में जगह नहीं मिली।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चमकी इस बल्लेबाज की किस्मत

IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ चमकी इस बल्लेबाज की किस्मत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। कोई ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज सधी हुई पारी नहीं खेल सका। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर हर किसी को चौंका दिया है। टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल की जगह सरफराज खान को अंतिम एकादश में शामिल करने का निर्णय किया है।

शतक जड़ मचाया था धमाल 

शतक जड़ मचाया था धमाल 

बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गर्दन में दिक्कत होने की वजह से शुभमन गिल बेंगलुरू टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ उन्होंने अपनी फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। लेकिन अनफिट होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। वहीं, अब उम्मीद है कि शुभमन गिल दूसरे मैच से पहले पूरी तरह फिट होकर लौट आएंगे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

भारतीय बल्लेबाज हुए बुरी तरह फ्लॉप

भारतीय बल्लेबाज हुए बुरी तरह फ्लॉप

बात की जाए IND vs NZ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के प्रर्दशन की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी न्यूजीलैंड के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत ने महज 40 रन के स्कोर पर अपने नौ विकेट गंवा दिए। इस दौरान ऋषभ पंत ने 20 रन और यशस्वी जायसवाल ने 13 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल पाए।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, एकसाथ 4 विकेटकीपर को मिला मौका

यह भी पढ़ें: Pathum Nissanka ने एक ओवर में 6 चौके ठोक रचा इतिहास, भारत के लिए ये बल्लेबाज कर चुका है ऐसा कारनामा

Rohit Sharma IND vs NZ shubman gill Sarfaraz Khan