अभी शेर बूढ़ा नहीं हुआ, Yusuf Pathan के तूफान में उड़े गेंदबाज, 6 चौके और 8 छक्के ठोक 9 गेंदों में जड़ी फिफ्टी

Published - 17 Oct 2024, 05:57 AM

LLC 2024 के फाइनल में गरजा Yusuf Pathan का बल्ला, 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में...
LLC 2024 के फाइनल में गरजा Yusuf Pathan का बल्ला, 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दिए 85*रन 

Yusuf Pathan: लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 का फाइनल मैच केदार जाधव की अगुवाई वाली सुपर ओवर में सदर्न सुपर स्टार्स ने जीत लिया. मार्टिन गुप्टिल ने सुपर ओवर में 2 छक्कों लगातर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. लेकन, सदर्न सुपर स्टार्स की एतिहासिक जीत से ज्यादा कोणार्क सूर्य ओडिशा की ओर से खेल रहे युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की तूफानी बल्लेबाजी की चर्चा अधिक हो रही है. क्योंकि, पठान चौके- छक्कों की बरसात कर मैच को ड्रॉ की स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया. उन्होंने नाबाद 85 रनों की पारी खेली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं.

LLC 2024 के फाइनल Yusuf Pathan ने खेली तूफानी पारी

LLC 2024 के फाइनल Yusuf Pathan ने खेली तूफानी पारी

कोणार्क सूर्य ओडिशा की अगुलाई इरफान पठान के हाथों में थी. उनकी कप्तानी में उनके बड़े भाई युसूफ पठान (Yusuf Pathan) उनकी टीम का हिस्सा थे. लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 के फाइनल मैच में सांसद साहब क बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने कशर्मी के बख्सी स्टेडियम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धुआं धुआं कर दिया.

कोर्णाक को अच्छी शुरूआत नहीं मिली थी. छठे पायदान पर बैटिंग करने आए युसूफ पठान के आक्रामक बल्लेबाज कर गरदा उड़ा. उन्होंने महज 38 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. इस दौरान युसूफ पठान के बल्ले से 6 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. उन्होंने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी इस बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनके सिर्फ चौकों और छक्कों पर नजर डालें तो सिर्फ 9 गेंदों में ही 50 रन बना लिये थे.

LLC 2024 के फाइनल का लेखा जोखा

LLC 2024 के फाइनल का लेखा जोखा

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 (LLC 2025) का फाइनल मैच कोणार्क सूर्य ओडिशा और सदर्न सुपर स्टार्स ( Southern Super Stars vs Konark Suryas Odisha) के बीच (16 अक्टूबर) खेला गया. केदार जाधव की टीम सदर्न सुपर स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. जिसमें जिम्बाब्वे 41वर्षीय बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 83 रनों की पारी खेली. जबकि नेगी ने 33 रनों का योगदान दिया.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इरफान पठान की टीम को जीत लिए 165 रनों का टारगेट मिला. कोणार्क सूर्य ओडिशा को शुरूआत कोई खास नहीं मिली. 37 रन के स्कोर पर शुरुआत में 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.जबकि 5 बल्लेबाज 10 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर सके. लेकिन, युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने 85 रनों का पारी खेल मैच में जान डाल दी. लेकिन. उनकी टीम को सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: "कुछ साल बाद एहसास होगा", जब रोहित शर्मा ने Rishabh Pant को बताई गाबा टेस्ट की अहमियत, जानिए हिटमैन ने क्या कहा

Tagged:

Yusuf Pathan LLC
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.