Pathum Nissanka: वेस्टइंडीज इस समय टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। सीरीज का दूसरा मैच 15 अक्टूबर को दांबुला में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका के पथुम निसांका ने बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए कहर बरपाया। लंका के ओपनर ने एक ओवर में बेहद तूफानी बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज गेंदबाज की धुनाई कर डाली, जिसकी चर्चा अब क्रिकेट जगत में हर जगह हो रही है। पथुम ने शमार जोसेफ के ओवर में लगातार चौके जड़कर अपना नाम चर्चा में ला दिया है। आइए आपको बताते हैं उनके प्रदर्शन के बारे में?
Pathum Nissanka ने एक ओवर में जड़े 6 चौके
पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने दूसरे टी20 मैच में शमार जोसेफ के खिलाफ एक ओवर में 6 चौके जड़े। श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में जड़ा। इस ओवर में लगातार 6 चौके जड़कर पथुम ने शमर जोसेफ के खिलाफ 25 रन बटोरे। इसमें एक रन वाइड भी शामिल है। शमार जोसेफ की तीसरी गेंद वाइड रही। कैरेबियाई गेंदबाज के खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाज के कहर का वीडियो अब सुर्खियों में है, जिसका अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
Pathum Nissanka, take a bow! 🫡🤌🏻
— FanCode (@FanCode) October 15, 2024
The Lankan opener showed his range as he smacked Shamar Joseph all around the park in an over that featured 6 boundaries! 🔥#SLvWIonFanCode pic.twitter.com/nxBdJqCFPF
ऋतुराज ने एक ओवर में लगाए पांच चौके
पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के ऑल ओवर प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 49 गेंदों पर 54 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का शामिल है। इन 9 चौकों में एक ओवर में लगाए गए 5 चौके भी शामिल हैं। आपको बता दें कि अब तक कोई भी बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 चौके नहीं लगा पाया है। लेकिन, युवराज सिंह एक ओवर में 6 छक्के जड़ चुके हैं।
वहीं बात करें टीम इंडिया कि तो ऋतुराज गायकवाड़ ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ओवर में पांच चौके लगाए थे। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो निसांका से पहले एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में संदीप पाटिल (टेस्ट), क्रिस गेल (टेस्ट), अजिंक्य रहाणे (आईपीएल), तिलकरत्ने दिलशान (वनडे), रामनरेश सरवन (टेस्ट) और पृथ्वी शॉ (आईपीएल) शामिल हैं।
ऐसा रहा है मैच का हाल
अगर श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मैच की बात करें तो मैच में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 89 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की जीत में निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, एकसाथ 4 विकेटकीपर को मिला मौका