Champions Trophy 2025: अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। ऐसे में अभी इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि टीम इंडिया आईसीसी इवेंट के लिए जाएगी या नहीं। लेकिन इतना तय है कि भारत इस आईसीसी टूर्नामेंट में जरूर खेलेगा। अगर टीम इंडिया खेलती है तो बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को भारत की टीम में मौका दे सकती है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। साथ ही कप्तान और उपकप्तान के नामों के बारे में भी बताते हैं कि कौन यह जिम्मेदारी संभालेगा।
Champions Trophy 2025 में रोहित शर्मा कौन संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 ) के लिए टीम इंडिया के चयन की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। उनके अलावा उपकप्तानी की जिम्मेदारी में भी बदलाव होगा। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान थे। लेकिन उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है। इसके साथ ही शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, ऐसे में पूरी संभावना है कि गिल उपकप्तान की भूमिका में होंगे।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 )के लिए टीम इंडिया में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो 4 विकेटकीपरों को यह मौका दिया जा सकता है। इनमें ईशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन का चयन हो सकता है। आपको बता दें कि किशन, राहुल और पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओपनिंग से लेकर मिडिल तक कहीं भी खेल सकते हैं।
इसलिए रोहित शर्मा इन तीनों को भारतीय टीम में अपने साथ रखेंगे। संजू सैमसन ने हाल के दिनों में जिस तरह का खेल दिखाया है, उसे नजरअंदाज करना मुश्किल है। इसलिए वह भी भारत की टीम का हिस्सा होंगे।
गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को मिलेगी तरजीह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 ) के लिए भारत की टीम की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजों की भूमिका में होंगे। स्पिनरों की भूमिका में कुलदीप यादव, रविंदर जडेजा और अक्षर पटेल होंगे। ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या को नीतीश कुमार रेड्डी का साथ मिल सकता है।
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, श्रेयस अय्यर
ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में जूनियर R Ashwin का कहर, 1 मैच में ठोके 55 रन और झटके 7 विकेट, 24 महीने बाद मिलेगा मौका