एडिलेड टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? रोहित शर्मा ने कर दिया खुलासा
Published - 05 Dec 2024, 08:28 AM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद भारतीय प्रशंसकों के मन में एक ही सवाल है कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपनिंग करेगा? पर्थ टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल बतौर ओपनर किफायती रहे थे, जिसके चलते उम्मीद की जा रही थी कि एडिलेड टेस्ट में भी वह ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। वहीं, अब कप्तान रोहित शर्मा ने इस राज से पर्दा उठा दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने (Rohit Sharma) बताया कि यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा?
रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
एडिलेड टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने टीम से जुड़े कई सवालों के जवाब पत्रकारों को दिए। वहीं, जब उनसे दूसरे मैच के लिए भारत की सलामी जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा कि यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए कौन आएगा? इस मामले पर बात करते हुए हिटमैन ने कहा कि,
“जिस तरह से केएल ने बल्लेबाजी की, मैं अपने बेटे को गोद में लेकर घर से देख रहा था, उसने शानदार बल्लेबाजी की, इसलिए अब बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं. जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय ओपनिंग का हकदार है.”
ROHIT SHARMA CONFIRMS KL RAHUL WILL OPEN..!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2024
- Rohit Sharma to bat in middle order. pic.twitter.com/sLJGl6uyIk
इन खिलाड़ियों की तारीफ़ों के बांधे पुल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा की भी तारीफ की। बता दें कि पर्थ में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ी कंगारू टीम के लिए काल साबित हुए। ऐसे में इनके प्रदर्शन को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि,
“हर्षित और नितीश के लिए ऐसा नहीं लगा कि यह उनका पहला मैच था - उनकी बॉडी लैंग्वेज शानदार दिखी.. जब आप बड़ी सीरीज़ जीतना चाहते हैं तो आपको इन खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है.”
पर्थ में मचाया था धमाल
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। पहले पारी में के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने धमाकेदार वापसी की। दूसरी पारी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 200 से भी ज्यादा रन की साझेदारी हुई। इस दौरान केएल राहुल ने 77 रन और यशस्वी जायसवाल ने 161 रन बनाए। इसके चलते ही उम्मीद की जा रही थी कि एडिलेड टेस्ट में भी ये दोनों खिलाड़ी ओपनिंग के लिए आए।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ये 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, देश को जिताए कई यादगार मैच
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर