बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ये 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, देश को जिताए कई यादगार मैच

Published - 04 Dec 2024, 09:58 AM

ind vs aus

Border-Gavaskar trophy: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) का पहला इम्तिहान टीम इंडिया (Team India) ने पार कर लिया है। अब भारत की अगली परीक्षा 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगी।

ऑस्ट्रेलियाई दौरा जैसे-जैसे आगे की ओर बढ़ेगा, कुछ कंगारू खिलाड़ियों के संन्यास का समय भी नजदीक आता रहेगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये 2 खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः IPL 2025 ऑक्शन में जिस गेंदबाज पर अनसोल्ड का लगा ठप्पा, उसने सैयद मुश्ताक में हैट्रिक लेकर दिया जवाब, हार्दिक भी बने शिकार

Border-Gavaskar trophy के बाद खत्म हो सकता है स्टीव स्मिथ का करियर

smith

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बललेबाजों में से एक माना जाता है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने अपनी टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली है और टीम को चैंपियन बनाया है। लेकिन अब उनका करियर अंतिम पड़ाव पर आ गया है। उनकी मौजूदा फॉर्म भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। स्मिथ के करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 110 मैचों में 56.40 की औसत से 9702 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 शतक भी जड़े हैं।

मिचेल स्टार्क भी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) ने अपनी टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई है। कंगारू टीम का पेस अटैक उनके इर्द-गिर्द ही रहा है। लेकिन वह भी जल्द संन्यास की घोषणा करने के बारे में फैसला कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान के जरिए इस बारे में संकेत भी दिये थे। उन्होंने कहा था कि,

"मैं निश्चित रूप से अपने करियर के अंत के करीब हूं। एक इंटरनेशनल फॉर्मेट को हटाया जा सकता है, क्योंकि अगले वर्ल्ड कप तक अभी काफी समय है और चाहे वह प्रारूप हटे या नहीं, इससे काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए दरवाजे खुल जाएंगे।’ बता दें कि स्टार्क के नाम 90 टेस्ट में 361 और 127 वऩडे में 244 विकेट दर्ज हैं।"

6 दिसंबर से शुरु होगा एडिलेड टेस्ट

बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के दूसरे टेस्ट की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच पिंक बॉल से डे-नाइट में खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।

यह भी पढ़ेंः RCB-KKR-LSG के कप्तान पद के राज से उठा पर्दा, ये 3 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी

Tagged:

ind vs aus Border-Gavaskar trophy steve smith australia cricket team