Rohit Sharma: श्रीलंकाई टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (SA vs SL) के दौरे पर हैं। भले ही मेजबान टीम के हाथों श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन पिछले कुछ समय में इस टीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरनी प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में बल्लेबाजों का सबसे बड़ा रोल रहा है। श्रीलंकाई बल्लेबाज मौजूदा समय में बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं और धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं।
Rohit Sharma के अंदाज में इस खिलाड़ी ने ठोका था दोहरा शतक
पाथुम निशंका (Pathum Nishanka) को वनडे क्रिकेट का एक दिग्गज सलामी बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में कई अहम और यादगार पारियां खेली है। ऐसी ही एक पारी निशंका ने इसी साल अपने घर में खेलते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी। इस दौरान उन्होंने 139 गेंदों का सामना करना हुए 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपने पारी में उन्होंने 20 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
श्रीलंका ने दर्ज की थी बड़ी जीत
अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच खेले गए उस मुकाबले ही बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बना दिए थे। जवाब में अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 339 रन ही बना सकी। जिसके चलते श्रीलंका ने ये मुकाबला 42 रनों से जीत लिया था।
कुछ ऐसा रहा है पाथुम निशंका का करियर
युवा खिलाड़ी पाथुम निशंका के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनका श्रीलंका के लिए डेब्यू साल 2021 में हुआ था। इसके बाद उन्होंने अभी तक श्रीलंका के लिए 14 टेस्ट, 61 वनडे और 59 टी20आई मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 810, 2422 और 1593 दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में निशंका की औसत 42.35 की है और उनका सर्वाधिक स्कोर 210 रनों का ही है।
यह भी पढ़ेंः एडिलेड टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, बदल गई सलामी जोड़ी, तो इन 2 खूंखार खिलाड़ियों की हुई एंट्री