6,6,6,6,6,6,6..., रणजी में ईशान किशन काट गए बवाल, 35 गेंदों पर 168 रन, इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षर से दर्ज करवाया अपना नाम

Ishan Kishan: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के नाम कई बड़ी पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। रणजी ट्रॉफी में ईशान ने ऐसी ही एक पारी खेलते हुए भौकाल काटा है, जिसके बारे में जान आपके भी होश उड़ जाएंगे....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ishan kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला इसी साल के शुरुआत में खेला था। हालांकि कम समय में ही उन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, जिसमें वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी शामिल हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एकदिवसीय मुकाबले में ही नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी (Ranji trophy) में भी इसी तरह का प्रदर्शन किया है। आज हम आपको ईशान की उसी पारी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने घरेलू स्तर पर 273 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

यह भी पढ़ेंः RCB-KKR-LSG के कप्तान पद के राज से उठा पर्दा, ये 3 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी

Ishan Kishan ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा था दोहरा शतक

नवंबर 2016 में झारखंड और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एतिहासिक पारी खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) की तरफ कदम बढ़ाया था। झारखंड की ओर से खेलते हुए 336 गेंदों में 273 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 14 छक्के भी निकले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.25 का रहा था। आज भी ये ईशान के फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा स्कोर है।

दिल्ली ने किया था पलटवार 

ईशान किशन (Ishan Kishan) की दमदार पारी की बदौलत झारखंड ने उस मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी। लेकिन दिल्ली ने दूसरी पारी में वापसी की और इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 493 रन लगा दिए थे। इसके बाद दिल्ली की पहली पारी 334 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में दिल्ली ने वापसी की और ऋषभ पंत की 67 गेंदों में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 480 रन बनाए।

बेहद शानदार हैं Ishan kishan के आंकड़ें

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के अंतर्राष्ट्रीय आंकड़ें बेहद ही शानदार रहे हैँ। 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबलों में 78, 933 और 796 रन बनाए हैं। अगर ईशान के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उनके नाम 56 मुकाबलों में 38.73 की औसत से 3409 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6…. श्रीलंकाई ओपनर पर आ गई रोहित शर्मा की आत्मा, वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ क्रिकेट फैंस के उड़ाए होश

ISHAN KISHAN Ranji trophy